Rapper Lil Tay Passes Away: कनाडाई रैपर लिल टे उर्फ क्लेयर होप का निधन हो गया है। लिल टे के परिवार ने उनके निधन की जानकारी साझा की है। उनके निधन से हर कोई दुखी है और उनके फैंस भी इस पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
लिल टे अभी महज 14 साल की ही थी, इतनी कम उम्र में जाना उनके परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है। हालांकि अभी तक उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: खून में जोश भर देते हैं इन 10 फिल्मों के डायलॉग्स
2018 में बहुत वायरल हुई थी लिल टे
साल 2018 में कनाडाई रैपर लिल टे बेहद वायरल हुई थी और उनकी फैन फॉलोइंग भी तभी से बढ़ी हुई है। परिवार ने एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा है कि "भारी मन से हम अपने प्रिय क्लेयर के अचानक और दुखद निधन की खबर साझा करते हैं।" साथ ही पोस्ट में लिखा गया कि "गोपनीयता" की मांग करते हुए अपने शोक और दुख को व्यक्त कर रहे हैं और "इस भारी नुकसान पर शोक मना रहे हैं।"
[caption id="attachment_301587" align="alignnone" ] Teen rapper Lil Tay Passes Away[/caption]
महज 9 साल की उम्र में मचा दिया था तहलका
बता दें कि लिल टे ने महज 9 साल की उम्र में ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। साथ ही एक बड़ा स्टारडम हासिल कर लिया था। लिल खुद एक रैपर थी और और इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों से जुड़ी थीं।
5 साल पहले इंटरनेट से गायब हो गई लिल
साल 2018 में जब लिल एक बड़ा चेहरा बनकर सामने आई तो लिल टे: लाइफ विद लिल टे नामक अपनी खुद की तीन-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री मिलने के लिए एक्साइटेड थी। हालांकि इतनी पॉपुलर होने के बावजूद लिल 5 साल पहले इंटरनेट से गायब हो गई।
हाल ही में हुआ था लिल के भाई का निधन
रिपोर्ट्स की मानें तो सामने आया कि वो अपनी पर्सनल रिजंस के कारण सोशल मीडिया से दूरी बनाएं हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके इंस्टाग्राम से सब कुछ हटा भी दिया गया। साथ ही "मेरी मदद करो" पोस्ट अपलोड की गई। बता दें कि हाल ही में उनके भाई के भी निधन हो गया था। जिस पर लिल ने कहा था कि "मेरे भाई का निधन हमारे लिए बेहद दुःखद है और बेहद गहरा भी है।