Taylor Swift: मशहूर अमेरिकी पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट (Singer Taylor Swift) अब अरबपति बन चुकी हैं। जी हां, दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाली टेलर के पास अब कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा संपत्ति है।
Forbes billionaires 2024
हाल ही में आई समाचार आउटलेट की रिपोर्ट की मानें तो टेलर स्विफ्ट 1.1 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ फोर्ब्स वर्ल्ड की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है।
टेलर सिवफ्ट
अब अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी टेलर की बात करें तो पॉप स्टार अभी महज 34 साल की हैं और उन्होंने सिर्फ अपने गानों और परफॉर्मेंस के दम पर इस तमगे को हासिल किया है। ऐसा करने वाली टेलर पहली म्यूजिशियन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टेलर स्विफ्ट के पास 35 देशों की जीडीपी से कहीं ज्यादा संपत्ति है। मेगास्टार तो टेलर पहले से ही अब उन्होंने ये नया तमगा हासिल किया है, जिससे सिंगर के फैंस भी बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी रहा टेलर का जलवा
बता दें कि कुछ ही टाइम पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स का भी आयोजन किया गया था, जिसमें टेलर का अपना अलग ही जलवा रहा था। इतना ही नहीं बल्कि चार बार बेस्ट एल्बम अवॉर्ड जीतकर वो ऐसा करने वाली पहली परफॉर्मर भी बन चुकी हैं। सिंगर की फैन फॉलोइंग भी खूब है। दुनियाभर में लोगों को टेलर के गाने खूब पसंद आते हैं।