TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Tarun Mansukhani ने फिल्मों से क्यों लिया था लंबा ब्रेक? Housefull 5 के डायरेक्टर ने किया खुलासा

हाउसफुल 5 के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने कहा कि 'दोस्ताना' फिल्म के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में कई दिक्कतें आ गई थीं, जिसकी वजह से वो करीब दस साल तक कोई फिल्म नहीं बना सके।

Photo Credit- News24
तरुण मनसुखानी ने जब फिल्म 'दोस्ताना' बनाई थी, तब उन्हें बहुत तारीफ मिली थी और उसके बाद वो चर्चित डायरेक्टर बन गए, लेकिन इस फिल्म के बाद करीब 10 साल तक उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई। अब उन्होंने 'हाउसफुल 5' बनाई है, तो उन्होंने बताया कि इतने सालों तक फिल्में क्यों नहीं की, जबकि 'दोस्ताना' बहुत बड़ी हिट थी।

तरुण मनसुखानी ने क्या कहा?

जस्ट टू फिल्मी के एक इंटरव्यू में तरुण ने कहा कि 'दोस्ताना' की सफलता के बाद उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन उस वक्त उनकी निजी जिंदगी में काफी परेशानियाँ चल रही थी, जिसकी वजह से वह कोई फिल्म नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि उस समय मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था। मेरा तलाक हो गया था, जो मेरे लिए आसान नहीं था। ये तलाक मेरे लिए बहुत महंगा भी साबित हुआ। उस समय मेरी जिंदगी अपनी दिशा में जा रही थी और मैं मानसिक रूप से भी किसी फिल्म को बनाने के लिए तैयार नहीं था। मुझे बस ये समझ आ रहा था कि मैं कर्ज में डूबा हूँ और पहले मुझे अपनी हालत सुधारनी है। मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्म नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि अगर मैं डर या मजबूरी में फिल्म बनाता, तो वो काम में भी झलकता। तरुण और उनकी पत्नी करुणा की शादी 9 साल चली। दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन 2011 से उनके रिश्तों में दूरी आने लगी और 2012 से वे अलग रहने लगे। दोस्तों और परिवार ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों की सोच में फर्क इतना बढ़ गया कि 2014 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

हाउसफुल 5 के बारे में

तरुण की नई फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। हाउसफुल 5 दुनियाभर में ₹200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। ये फिल्म हाउसफुल कॉमेडी सीरीज की पांचवीं फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। ये भी पढ़ें- इन सितारों की पहली नौकरी जानकर रह जाएंगे दंग, कोई था बस कंडक्टर तो किसी ने किया वेटर का काम


Topics:

---विज्ञापन---