TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Tanvi The Great Prediction: अनुपम खेर की फिल्म का कैसा होगा फर्स्ट डे? क्या कहती है प्रिडिक्शन

Tanvi The Great Prediction:अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म पर मेकर्स पहले ही BOGO ऑफर दे चुके हैं। आइए जानते हैं कि पहले दिन ये कैसा परफॉर्म करेगी?

'तन्वी द ग्रेट' का ओपनिंग डे प्रिडिक्शन। Photo Credit- Instagram
Tanvi The Great Prediction: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी।  कान्स के बाद इस फिल्म का प्रीमियर पिछले हफ्ते राष्ट्रपति भवन में किया गया था, जहां फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। अब अपनी डायरेक्शन फिल्म को लेकर अनुपम खेर बॉक्स ऑफिस पर उतर रहे हैं। आज से फिल्म की अग्निपरीक्षा शुरू हो रही है। देखना होगा कि क्या 'तन्वी द ग्रेट' पहले दिन दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना पाएगी? आइए जानते हैं कि इस फिल्म को लेकर प्रिडिक्शन क्या है?

'तन्वी द ग्रेट' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

अनुपम खेर और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए 'तन्वी द ग्रेट' पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की थी। जिसमें बताया गया था कि फिल्म का एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट फ्री दिया जाएगा। तरण आदर्श ने लिखा था, 'तन्वी द ग्रेट के मेकर्स ने BOGO ऑफर की अनाउंसमेंट की है। तन्वी द ग्रेट ने बुक माय शो पर शुक्रवार, रिलीज के दिन 18 जुलाई, 2025 के लिए BOGO ऑफर निकाला है। इसमें एक टिकट खरीदें और एक पाएं।' यह भी पढ़ें: Tanvi: The Great Review: पॉजिटिविटी से भर देगी Anupam Kher की फिल्म, क्लाइमैक्स में मिलेगा सरप्राइज

कैसा होगा तन्वी द ग्रेट का फर्स्ट डे कलेक्शन?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 से 20 लाख रुपये के बीच कमाई कर सकती है। इस फिल्म को 'सैयारा' कड़ी टक्कर देगी जिसने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है और बंपर ओपनिंग लेने के लिए तैयार है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ये फिल्म भी आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

तन्वी द ग्रेट की स्टार कास्ट

बता दें कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' से शुभांगी दत्त बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने ऑटिज्म पीड़ित का किरदार निभाया है। अनुपम खेर ने खुद ही इस फिल्म को लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है और साथ ही साथ फिल्म में एक्टिंग भी की है। उनके अलावा  'तन्वी द ग्रेट' में पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ और करण टैकर भी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---