TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

जानें कौन है वो मशहूर एक्ट्रेस, जिनका ब्रेस्ट कैंसर से हुआ निधन, छोटी उम्र में ही बन गई थी मां

Tamil Actress Sindhu: तमिल अभिनेत्री सिंधु ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीते कुछ समय से एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 7 अगस्त को वो जिंदगी की जंग हार गई। वहीं, 42 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के निधन से […]

Tamil Actress Sindhu
Tamil Actress Sindhu: तमिल अभिनेत्री सिंधु ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीते कुछ समय से एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 7 अगस्त को वो जिंदगी की जंग हार गई। वहीं, 42 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस और चाहने वाले सदमे में हैं और उनके निधन पर हर कोई शोक जाहिर कर रहा है। यह भी पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई मशहूर अभिनेत्री, 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

सिंधु ने तमिल फिल्म 'अंगड़ी थेरु' में किया था अभिनय 

बता दें कि एक्ट्रेस सिंधु एक साउथ भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने मुख्य रूप से तमिल फिल्म और टीवी उद्योगों में काम किया। साल 2010 में उन्होंने तमिल फिल्म 'अंगड़ी थेरु' में अभिनय किया था। सिंधु एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखती थी।

बेहद कम उम्र में हो गई थी एक्ट्रेस की शादी

वहीं, जब वो महज 14 साल की थी तो उनकी शादी हो गई थीं और बेहद कम उम्र में एक्ट्रेस मां भी बन गई थी। इतना ही नहीं कथित तौर पर तो ये भी सामने आया कि उनके पति उन्हें परेशान करते थे और इससे वो बेहद परेशान रहती थीं। हालांकि अपने बच्चे की देखभाल के लिए वो अपने पिता के घर लौट आई थी।

इलाज के लिए एक्ट्रेस ने मांगी थी मदद

इतना ही नहीं बल्कि अपने इलाज के लिए उन्होंने मदद भी मांगी थी और एक्ट्रेस की मदद के लिए कई हाथ आगे आए और कार्ति, इसारी, सतीश कुमार और कई अन्य साउथ अभिनेताओं ने सिंधु को मदद की। वहीं, अब साल 2023 में कैंसर से जूझने के बाद 44 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई है।

सिंधु की फिल्में

बता दें कि सिंधु ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत एक बाल अभिनेत्री के रूप में की थी। साल 2010 की तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'अंगड़ी थेरु' में सहायक भूमिका निभाने के बाद उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने कई तमिल टीवी शो में भी काम किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने कई तमिल फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'करुप्पुसामी कुथथगैथारार' (2007), 'थेनवट्टू' (2008), 'नाडोडिगल' (2009), और 'नान महान आला' (2010) शामिल हैं।'


Topics:

---विज्ञापन---