होली पार्टी में अलग-अलग पहुंचे दोनों
तमन्ना और विजय की होली पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों सितारे रवीना टंडन और उनके पति अनिल थडानी के मुंबई स्थित घर पर होली मनाने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने अलग-अलग एंट्री की, जिसे लेकर उनके रिश्ते पर कई सवाल उठने लगे।
तमन्ना भाटिया इस मौके पर खुश दिखीं
जहां तमन्ना भाटिया बेहद खुश नजर आईं, वहीं विजय वर्मा भी पार्टी में पहुंचे, लेकिन दोनों को एक साथ नहीं देखा गया। तमन्ना सफेद क्रॉप टॉप और ओवरसाइज शर्ट के साथ हरे रंग की पैंट में स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने पैपराजी को खुश होकर होली की शुभकामनाएं दी और पोज़ भी दिए। इसके बाद विजय वर्मा भी पार्टी में पहुंचे, जहां उन्होंने पिंक टी-शर्ट और बैगी डेनिम्स पहने थे। उन्होंने भी पैपराजी को होली की शुभकामनाएं दी और फिर पार्टी में शामिल हो गए।
---विज्ञापन---
तमन्ना-विजय ने नहीं की पुष्टि
हालांकि, दोनों की अलग-अलग एंट्री ने इस अफवाह को और हवा दी कि शायद उनका रिश्ता खत्म हो गया है। पिछले कुछ दिनों में मीडिया में ऐसी खबरें आईं थीं कि तमन्ना और विजय के रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि, दोनों ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि की है।
---विज्ञापन---
2022 में शुरू हुआ था रिश्ता
विजय और तमन्ना का रिश्ता 2022 में तब सुर्खियों में आया था जब दोनों को एक साथ एक संगीत कार्यक्रम में देखा गया था। इसके बाद दोनों के बीच रोमांटिक अफेयर की अफवाहें तेज हो गईं। 2023 के न्यू ईयर के दौरान गोवा में एक वायरल वीडियो में विजय और तमन्ना एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए थे। इसके बाद दोनों ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी साथ काम किया था, जो जून 2023 में रिलीज हुई थी।
तमन्ना और विजय की होली पार्टी में उपस्थिति ने उनके रिश्ते की स्थिति पर फिर से सवाल उठाए हैं। हालांकि, उनके करीबी दोस्त रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ दोनों का दोस्ताना रिश्ता है और इससे ये भी पता चलता है कि दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan की गर्लफ्रेंंड गौरी की हॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई तुलना, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स