TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

TMKOC का ये एक्टर कभी जेबखर्ची के लिए बेचा करता था पटाखे, खुद को बताया असली पोपटलाल

TMKOC Actor Tanuj Mahashabde: सोनी सब के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करने वाले इस एक्टर को अपनी जेबखर्ची के लिए पटाखे बेचने पड़ते थे, जबकि आज शो की वजह से उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।

TMKOC Actor Tanuj Mahashabde
TMKOC Actor Tanuj Mahashabde: सोनी सब के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर तनुज महाशब्दे उर्फ मिस्टर अय्यर ने हाल ही में अपने निजी जीवन और करियर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। वो शो में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर का किरदार निभाते हैं, जो एक वैज्ञानिक होने के साथ-साथ बबिता जी के पति और गोवर्धन सोसाइटी के अकाउंटेंट भी हैं। शो में उनकी भूमिका को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और वो शो के एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। अब तनुज ने अपने जीवन के कुछ अनकहे पहलुओं का खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस भी हैरान हैं।

शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

तनुज महाशब्दे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में खुद को 'पोपटलाल' करार दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'हां, स्क्रीन पर तो मुझे एक सुंदर पत्नी मिली है, लेकिन असल जिंदगी में मैं अभी भी कुंवारा हूं। मैं असल जिंदगी का पोपटलाल हूं।' आपको बता दें पोपटलाल शो का एक ऐसा किरदार है, जो हमेशा अपनी जीवनसंगिनी की तलाश में है, लेकिन शादी करने में अब तक असफल रहा है। तनुज ने कहा कि अब जब वो टाइम्स ऑफ इंडिया से बात कर रहे हैं, तो शायद कुछ अच्छा हो जाए।

काम और निजी जीवन का संतुलन

तनुज ने ये भी बताया कि वो अपने काम में इतना बिजी रहते हैं कि उनके पास निजी जीवन के लिए समय कम होता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या शो की शूटिंग के दौरान उनका निजी जीवन प्रभावित होता है, तो उन्होंने कहा, 'शायद... मुझे खुद नहीं पता इसका कारण।' इसके अलावा तनुज ने बताया कि कैसे उन्हें तारक मेहरा की टीम की तरफ से हमेशा से काफी मदद मिलती रही है।

---विज्ञापन---

दिलीप जोशी से मिली मदद

तनुज ने इंटरव्यू में एक और दिलचस्प जानकारी दी कि शो में एक दक्षिण भारतीय किरदार निभाने के लिए उन्हें दिलीप जोशी ने काफी मदद की। उन्होंने बताया कि जब शो शुरू हुआ था, तो उनके लिए एक साउथ इंडियन का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था। वो जल्दी-जल्दी संवाद बोलते थे, लेकिन दिलीप जोशी और असित मोदी ने उनकी मदद की। तनुज ने कहा, 'उन्होंने मेरी मदद की और अब मेरा बोलने का तरीका और शारीरिक हावभाव पूरी तरह से एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति जैसा हो गया है।'

---विज्ञापन---

टीम को बताया परिवार

तनुज महाशब्दे ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को एक बड़ा परिवार बताया। उन्होंने कहा, 'ये शो पिछले 16 सालों से चल रहा है और इसकी सफलता सिर्फ दर्शकों के प्यार के कारण है। हम सभी त्योहारों को सेट पर अपनी रील फैमिली के साथ मनाते हैं। हमारी ज्यादातर समय सेट पर ही गुजरती है, जहां हम 12 से 14 घंटे काम करते हैं। जब हम सेट पर आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम घर आ गए हैं और जब घर जाते हैं तो ऐसा लगता है कि हम काम पर आ गए हैं।'

पटाखे बेचते थे तनुज

तानुज ने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वो दिवाली के समय पटाखे बेचने का काम करते थे। उन्होंने कहा, 'जब मैं 9वीं-10वीं कक्षा में था, तो दिवाली के दौरान पटाखों का स्टॉल लगाता था। मुझे उन पटाखों को बेचने के बजाय खुद फोड़ने का मन करता था।'

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia-Samay Raina को देश से बाहर निकालने की मांग, किसने दिया मामले पर बयान?


Topics:

---विज्ञापन---