Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन यानी 30 जनवरी को स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस को जानकारी दी कि उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, अब कुछ और ही सामने आया है। जी हां, अब कहा जा रहा है कि स्वरा का एक्स अकाउंट सस्पेंड नहीं बल्कि हैक कर लिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
स्वरा भास्कर ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि अपडेट और मेरे एक्स अकाउंट के साथ एक और ड्रामा और इसके आगे उन्होंने लिखा है कि कॉपीराइट के इश्यू के बाद 30 जनवरी को उनका एक्स अकाउंट लॉक कर दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश की, तो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी बंद हो गया।
क्या स्वरा का अकाउंट हुआ हैक?
स्वरा ने क्या-क्या लिखा है इसके लिए आप एक्ट्रेस के पोस्ट को देख सकते हैं। बता दें कि स्वरा ने ये भी कहा है कि ब्लू टिक वाले @ReallySwara वाले अकाउंट से उन्होंने किसी को भी कोई मैसेज नहीं किया है। हालांकि, ये अकाउंट सोशल मीडिया पर अभी भी शो कर रहा है, लेकिन मैं इसे लॉगइन नहीं कर पा रही हूं। ऐसा लग रहा है कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है।
बीते दिन स्वरा ने दी थी जानकारी
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं, अगर एक्ट्रेस के कल के पोस्ट की बात करें तो कल उन्होंने ट्विटर की तरफ से भेजे गए मेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा था। स्वरा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है इसके लिए आप स्वरा के कल के पोस्ट देख सकते हैं।
क्यों सस्पेंड हुआ स्वरा का एक्स अकाउंट?
बता दें कि एक्स की तरफ से स्वरा को जो मेल मिला है, उसमें बताया गया कि आपकी दो पोस्ट कॉपीराइट के नियम का उल्लंघन कर रही है और अगर आप रिपोर्टेड पोस्ट हटा भी लेंगी, तो भी आपका अकाउंट सस्पेंड रहेगा। इसके अलावा एक्ट्रेस ने वो पोस्ट भी शेयर किए हैं, जिनकी वजह से उनके अकाउंट को ब्लॉक किया गया है।
यह भी पढ़ें- Deva नहीं चूहे-बिल्ली का खेल, इस चक्रव्यूह की कहानी के लिए पढ़ें फिल्म का रिव्यू