TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

1 घंटा 45 मिनट की इस कहानी में उलझी पुलिस, सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी फिल्म का क्लाइमैक्स खोलेगा सारे राज

Suspense Murder Mystery Film: आजकल लोग जितना एक्शन और कॉमेडी के दीवाने हैं, उतना ही पसंद हॉरर को भी करते हैं। इसके अलावा लोग सस्पेंस से भरी फिल्मों को भी खूब पसंद करते हैं।

Suspense Murder Mystery Film
Suspense Murder Mystery Film: एक्शन और कॉमेडी, रोमांटिक और हॉरर हर जॉनर की फिल्म का अपना एक अलग फैनबेस होता है। इन दिनों लोग ज्यादा एक्शन या फिर कॉमेडी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इस बीच अब आप भी कुछ ऐसा तलाश कर रहे हैं, जो सर्दी के सीजन में आपके पसीने छुटा दे। मतलब कुछ ऐसा सस्पेंस से भरा, जो दिमाग को पूरी तरह से हिला दें, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं, क्योंकि हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे बता रहे हैं, जिसका सस्पेंस और थ्रिलर होश उड़ा देगा। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...

फिल्म 'इत्तेफाक'

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'इत्तेफाक' है। जी हां, फिल्म 'इत्तेफाक' एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जो साल 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' का ही रीमेक है। इस फिल्म को देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा, क्योंकि इसकी गुत्थी आखिर तक उलझी हुई मिलेगी।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म 'इत्तेफाक' की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है। हालांकि, फिल्म में दो मर्डर की कहानी है। फिल्म में विक्रम सेठी यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा और माया सिन्हा यानी सोनाक्षी सिन्हा की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में पूरी कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। फिल्म में विक्रम पर अपनी पत्नी के मर्डर का आरोप है और माया पर अपने पति के मर्डर का, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।

20 करोड़ रुपये था बजट

इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर देव वर्मा का किरदार मशहूर एक्टर अक्षय खन्ना ने निभाया है, जो इन दोनों मामलों की जांच कर रहे हैं। फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स इतने कमाल के हैं कि जो एक बार इस फिल्म को देखना शुरू करेगा, वो इसे बीच में नहीं छोड़ पाएगा। इसके साथ ही अगर इस फिल्म की कमाई और बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपये था।

56 करोड़ से ज्यादा कमाई

वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। इसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस दोनों ही शामिल हैं। हालांकि, फिल्म ने अपना बजट तो निकाल लिया था, लेकिन ये ज्यादा बड़ी हिट नहीं निकली थी, पर जो भी हो फिल्म की कहानी है कमाल की, जो पूरा सस्पेंस और मिस्ट्री का अहसास कराएगी।

7.2 थी IMDb की रेटिंग 

इस फिल्म को IMDb ने 10 में से 7.2 रेटिंग दी है और अगर आप भी फिल्म को देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी, जहां आप इसे आज भी घर बैठे देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- Harshvardhan Rane की रियल लव लाइफ कैसी? एक्टर ने खुद दिया जवाब


Topics:

---विज्ञापन---