TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बैकग्राउंड डांसर बन शुरू किया था करियर, फिल्मों ने बदली किस्मत; स्टारडम तो मिला पर छिन गई सांसें

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 5 साल बीत चुके हैं लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें।

सुशांत सिंह राजपूत की आज डेथ एनिवर्सरी है। Photo Credit- Instagram
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: 14 जून 2020, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा वो दिन है, जिसे आज की जनरेशन शायद कभी नहीं भुला सकेगी। इस मनहूस दिन पर बॉलीवुड ने एक उभरते हुए सितारे को हमेशा के लिए खो दिया था। यहां बात उस एक्टर की हो रही है, जिसका पवित्र रिश्ता उसके फैंस और चाहने वालों के साथ ऐसे बंधा था, जिसके टूटने के बावजूद लोग उस रिश्ते को भुला नहीं सके। 5 साल हो चुके हैं उस उभरते टैलेंट को दुनिया से गए। शायद आज वो होता तो किस मुकाम तक पहुंच गया होता उसके छोटे से फिल्मी करियर को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। खैर आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां सुशांत सिंह राजपूत की बात कर रहे हैं, जिन्होंने आज ही के दिन 14 जून 2020 को इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

बैकग्राउंड डांसर थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच में नहीं हों लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं। कभी एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से एक्टिंग करियर शुरू करने वाले सुशांत ने बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई। लेकिन उससे पहले सुशांत सिंह राजपूत बैकग्राउंड डांसर थे। वह काफी समय तक फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा रहे। बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह ऋतिक रोशन के गाने 'धूम अगेन' में बैकग्राउंड डांसर थे।

काई पो चे से मिला बड़ा ब्रेक

सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी के बाद फिल्मों का राह पकड़ी। उन्हें पहला ब्रेक फिल्म 'काई पो चे' से मिला था। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और अमित साध नजर आए थे। इसके बाद फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'एम एम धोनी' से सुशांत ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनकी उड़ान लंबी होगी। बहुत कम ही समय में वह फैंस के फेवरेट एक्टर बन गए थे। यह भी पढ़ें: कभी किराया देने के नहीं थे पैसे, आज लग्जरी घर की मालकिन; करोड़ों में है एक्ट्रेस की नेट वर्थ

निधन से पूरे देश को झटका

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में कई फिल्में की जिसमें से कुछ फिल्में उनकी सुपर-डुपर हिट साबित हुईं। उन्हें स्टारडम तो मिला लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। करियर के पीक पर एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनका निधन कथित तौर पर सुसाइड बताया जाता है लेकिन असली वजह क्या थी? ये गुत्थी आज भी अनसुलझी है।


Topics:

---विज्ञापन---