Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

29 साल पहले आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया था गर्दा, 2026 में आएगा सीक्वल

Bollywood Film: हिंदी सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं और इन फिल्मों को लोगों का हमेशा प्यार मिलता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Sunny Deol. IMAGE Credit- social media

Bollywood Film: हिंदी सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जो बेहद ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनको आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 29 साल पहले आई थी और इसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया था बल्कि अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. आइए जानते हैं कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं?

फिल्म 'बॉर्डर'

दरअसल, यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' है. जी हां, अब 'बॉर्डर' की रिलीज के 29 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. आज 16 दिसंबर को 'बॉर्डर 2' का टीजर भी रिलीज किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आया है. फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज की बात करें तो इस फिल्म को साल 2026 में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. हर कोई बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार करना है. हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस फिल्म को भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं? जैसा 'बॉर्डर' को मिला था.

---विज्ञापन---

फिल्म 'बॉर्डर 2' की स्टारकास्ट

इसके अलावा अगर फिल्म 'बॉर्डर 2' की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी और मेधा राणा जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. हर कोई फिल्म की रिलीज के इंतजार में है. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा कि इसे बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? गौरतलब है कि फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल पूरे 29 साल बाद आ रहा है, ऐसे में हर किसी को इससे बेहद उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें- Border के लिए Sunny Deol ने ली थी सबसे तगड़ी फीस, सुनील शेट्टी-तब्बू को मिले थे बस इतने लाख


Topics:

---विज्ञापन---