TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Jaat के लिए Sunny Deol नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर!

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट ने जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है, वहीं अभिनेता के एक्शन और अभिनय ने भी काफी दिल जीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सनी देओल इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। खुद डायरेक्टर ने इस बात का खुलासा किया है।

Sunny Deol Was not First Choice for Jaat

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म पहले सनी को ऑफर ही नहीं की गई थी? हाल ही में फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने इस बात का खुलासा किया कि 'जाट' के लिए उनकी पहली पसंद एक टॉलीवुड सुपरस्टार थे।

निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने किया खुलासा 

तेलुगु सिनेमा के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जाट’ को पहले अभिनेता नंदमुरी बालकृष्णा को ऑफर किया गया था। गोपीचंद और बालकृष्णा की जोड़ी पहले भी 'वीरा सिम्हा रेड्डी' जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुकी है। उन्होंने बताया कि ‘जाट’ की कहानी उन्होंने सबसे पहले बालकृष्णा को सुनाई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते ये फिल्म आगे नहीं बढ़ पाई।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

गोपीचंद ने बताया कि 'अखंडा' फिल्म की सफलता के बाद बालकृष्णा की छवि एक दमदार फेक्शन हीरो की बन गई थी। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया कि अगली फिल्म भी उसी तर्ज पर होनी चाहिए। इसलिए 'जाट' को रोककर उन्होंने 'वीरा सिम्हा रेड्डी' बनाने का फैसला लिया, जो बाद में सुपरहिट साबित हुई।

बालकृष्णा के पीछे हटने के बाद सनी देओल को मिली फिल्म 

जब बालकृष्णा 'जाट' को करने से पीछे हटे, तब गोपीचंद ने इस कहानी के लिए बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल को चुना। गोपीचंद ने बताया कि उन्हें उत्तर भारत के थिएटरों में लोगों का उत्साह देखकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने कहा कि फिल्म के अंतिम गाने पर दर्शकों का झूमना यह साबित करता है कि फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया है।

‘जाट’ में सनी देओल के साथ रंदीप हुड्डा और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी व्यक्ति की है, जो अत्याचार से जूझ रहे एक गांव की मदद करने आता है। दक्षिण भारत की स्टाइल में बनी यह फिल्म उत्तर भारत के दर्शकों को खूब पसंद आई।

फिल्म ने अब तक कमाए 115 करोड़ 

फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और तब से अब तक इसने भारत में 85.65 करोड़ और दुनियाभर में 115.10 करोड़ की कमाई कर ली है। निर्देशक का मानना है कि सनी देओल जैसे अभिनेता के साथ ये प्रयोग सफल रहा क्योंकि उत्तर भारत के दर्शक दक्षिण की शैली को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Raid 2 ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम, रिलीज से पहले बटोर ली मोटी रकम


Topics:

---विज्ञापन---