TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Jaat में Randeep Hooda का चर्च सीन कौन-सा? जिसपर पंजाबी-क्रिश्चियन समुदाय को आपत्ति

सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर अब क्रिश्चियन समुदाय की तरफ से प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है। रणदीप हुड्डा के किस सीन पर इतना बवाल हो रहा है, चलिए आपको बताते हैं।

Sunny Deol Movie Jaat

सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म जाट भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हो, लेकिन एक सीन ने इसे विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है। फिल्म के एक सीन ने पंजाबी-ईसाई समुदाय को आहत कर दिया है और अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विरोध की लहर तेज हो गई है और रणदीप हुड्डा इस आक्रोश के केंद्र में आ गए हैं।

कौन सा है वो विवादित सीन?

फिल्म में रणदीप हुड्डा ‘रनाटुंगा’ नाम के विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। एक चर्च के अंदर फिल्माए गए सीन में रणदीप का किरदार क्रॉस के नीचे खड़ा है और उनकी बाहें ऐसे फैली हुई हैं कि वो सीधे-सीधे यीशु के क्रूस पर चढ़ने के सीन की याद दिलाती हैं। उस पल में चर्च में मौजूद ग्रामीण चुपचाप खड़े हैं और रणदीप का हाव-भाव ऐसा है मानो वो खुद को किसी ईश्वरीय शक्ति के रूप में देख रहा हो।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

इस सीन में कांच टूटते हैं, प्रार्थना के दौरान खून दिखाई देता है और डर का माहौल बनाया गया है। इसे देखकर ईसाई समुदाय खासा आहत है। उनका कहना है कि धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया गया है और ईसाई धर्मस्थल को हिंसा और डर का प्रतीक बना दिया गया है।

सड़कों पर प्रदर्शन की तैयारी

पंजाबी-ईसाई समुदाय के लोगों ने रणदीप हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म पर बैन की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है। हालांकि पुलिस की सख्ती के चलते अब तक कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है, लेकिन अगर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में तीन मुख्य मांगें रखी गई हैं – पहली, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। दूसरी, कलाकारों और निर्माताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज हो। तीसरी, तय समय में कोई कदम नहीं उठाया गया तो देशव्यापी विरोध शुरू किया जाएगा।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस जलवा बरकरार

इन सबके बीच फिल्म जाट की कमाई रफ्तार पकड़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को फिल्म ने लगभग 6 करोड़ की कमाई की, जिससे अब तक का कुल आंकड़ा 53.5 करोड़ तक पहुंच चुका है। सनी देओल की मौजूदगी और कहानी की पकड़ ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा है।

फिल्म में सनी देओल एक रहस्यमयी किरदार निभा रहे हैं, जो 'चिराला' नाम के गांव में बदलाव की लहर लेकर आता है। रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसेंड्रा की जोड़ी विरोधी किरदार में हैं और साथ में सैयामी खेर, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

फिल्म निर्माता और कलाकारों की चुप्पी

अब तक इस पूरे विवाद पर फिल्म के निर्माताओं या कलाकारों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबकि सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर चर्चा तेज है। रणदीप हुड्डा की भूमिका को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, वहीं कई यूजर्स इसे 'कलात्मक अभिव्यक्ति' बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 से पहले अक्षय कुमार ने की ये 6 बायोपिक, एक तो इसी साल हुई रिलीज


Topics:

---विज्ञापन---