TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

क्या है ‘लाहौर 1947’की कहानी, जिस पर बनेगी फिल्म, इस बार प्रीति जिंटा के साथ ‘गदर’ बचाएंगे सनी देओल

Sunny Deol Preity Zinta Upcoming Movie : एक्ट्रेस प्रीति जिंटा एक बार फिर सनी देओल के साथ दिखेंगी। दोनों एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दोनों आखिरी बार भैयाजी सुपरहिट में साथ नजर आए थे।

प्रीति जिंटा और सनी देओल की जोड़ी को उनके फैंस एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखेंगे।
Sunny Deol Preity Zinta Upcoming Movie : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर काफी समय बाद वापसी की थी। उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में ऑफर होने लगीं। हाल ही में एक्टर को फिल्म सफर की शूटिंग करते भी देखा गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि वे जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा नजर आ सकती हैं।   लाहौर 1947' के लिए प्रीति ने दिया लुक टेस्ट! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर देखा गया था। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि अभिनेत्री किसी और फिल्म के लिए नहीं, बल्कि 'लाहौर 1947' के लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो आई थीं। हालांकि,अभी तक न फिल्म के मेकर्स ने और न ही एक्टर्स की तरफ से फिल्म में प्रीति की एंट्री को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया गया है, लेकिन स्टूडियो के बाद प्रीति की मौजूदगी काफी कुछ बयां कर रही है।

इस वजह से फिल्मों से बनाई थी दूरी

बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। ऐसे में जैसे ही यह खबर सामने आई कि वे फिल्मों में वापसी करने वाली हैं तो इससे उनके फैंस में खुशी की लहर छा गई। आखिरी बार उन्हें साल 2018 में फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' में देखा गया था। प्रीति ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी, जिसके बाद वह लॉस एंजेल्स शिफ्ट हो गई थीं। इसी वजह से वह फिल्मों में नजर नहीं आ रही थीं। बहरहाल, अगर एक्ट्रेस फिल्म 'लाहौर 1947' से फिल्मों में वापसी करती हैं तो वह लगभग 6 साल बाद बड़े पर्दे पर धूम मचाएंगी। इससे पहले प्रीति जिंटा और सनी देओल ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। उन्होंने फर्ज, हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई और भैयाजी सुपरहिट में साथ काम किया है, जिसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

भारत-पाक बंटवारे पर आधारित होगी फिल्म

गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल भी एक बार फिर आमिर खान की 'लाहौर 1947' से बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसे आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनाया जा रहा है, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी, जिसके लिए आमिर खान पाकिस्तान भी जा सकते हैं। दरअसल, इस फिल्म की कहानी मशहूर प्ले 'जिस लाहौर नहीं देख्या ओ जमाई नहीं' पर आधारित होगी, जिसमें साल 1947 में भारत-पाक बंटवारे के दृश्यों को दिखाया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---