Sunny Deol Gadar 2: बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) शुक्रवार, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के दो से तीन हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। 40 करोड़ की कमाई से अपनी शुरुआत करने वाली 'गदर 2' ने अपने रिलीज के हफ्ते भर के अंदर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद बाद फिल्म में तीन हफ्ते के अंदर 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में अब फैंस और फिल्म मकेर्स और स्टार कास्ट के दिलों में ये सवाल है कि क्या ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?
हालांकि, अभी भी कमाई के मामले में सनी देओल (Sunny Deol Gadar 2) की फिल्म 'गदर 2' अभी भी कमाई के और रिकॉर्ड के मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पा रही है।
यह भी पढ़ें: KBC 15: हॉट सीट पर बैठे ‘धर्मेंद्र’ की अमिताभ बच्चन ने की खिंचाई, पूछा – पिता ने क्यों रखा ऐसा नाम?
Shah Rukh Khan की 'पाठन' ने बताया था रिकॉर्ड
इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लंबे समय बाद कमबैक करते हुए जनवरी में 'पठान' (Pathaan) लेकर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 529.96 करोड़ था। हालांकि, सनी देओल की 'गदर 2' भी वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ के पास पहुंच चुकी है, जिसमें कुछ ही अंतर बाकी है।
SS Rajamouli की 'बाहुबली 2' भी Gadara 2 से है आगे
वहीं, अगर साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) की बात की जाए तो, ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसने उस समय घरेलू कलेक्शन 529.96 करोड़ रहा था और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1026 करोड़ के आस-पास था, जिसके हिसाब से सनी देओल (Sunny Deol Gadar 2) की फिल्म 'गदर 2' कमाई के और रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में बेहद पीछे है।