Gadar 2 Box Office Collection Day 26: बंपर कमाई के बाद भी नहीं थम रही ‘गदर 2’ की रफ्तार, 26वें दिन भी बटोर लिए इतने करोड़
Sunny Deol Gadar 2 Box Office Collection Day 26
Gadar 2 Box Office Collection Day 26: सनी देओल (Sunny Deol) पिछले तीन हफ्तों से अपनी 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते 134 करोड़ का आंकड़ा और तीसरे हफ्ते में फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई, लेकिन फिर भी फिल्म के कमाई की रफ्तार में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। फिल्म अब 550 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए राह पर आगे बढ़ती जा रही है। भले ही फिल्म की कमाई के नंबरों में कमी देखने को मिली है, लेकिन आंकड़े अभी भी करोड़ में ही बने हैं।
फिल्म कमाई की रफ्तार में आगे बढ़ती जा रही है। हालांकि, 26वें दिन (Gadar 2 Box Office Collection Day 26) की कमाई के आंकड़ों के नंबर में गिरावट है, लेकिन 'तारा सिंह' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में ही खेल रहे हैं। Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 26वें दिन 2.6 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: इस ‘मन्नत’ की वजह से Rakesh Roshan नहीं रखते सिर पर बाल, ‘K’ अक्षर से क्या है खास कनेक्शन?
500 करोड़ के पार पहुंची Gadar 2
26वें दिन की कमाई के बाद फिल्म की टोटल कलेक्शन 506.27 करोड़ का हो गया है। हालांकि, 7 सितंबर तक फिल्म तक बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' का टिक पाना आसान है, लेकिन उसके बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) की रिलीज का असर 'गदर 2' की कमाई पर भी दिखाई देगा। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कलेक्शन के हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 506.27 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 659 करोड़ का है, जबकि इंडियन ग्रॉस में 594.5 करोड़ है।
Gadar 2 को मिल रहा दर्शकों का खूब प्यार
सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) की 'गदर 2' को लेकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को 22 साल पहले रिलीज हुई 'गदर' (Gadar: Ek Prem Katha) से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.