सनी देओल ने पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में शेयर किया कि कैसे सालों पहले गोवा में हुई उनकी एक मुलाकात के दौरान सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती और भी गहरी हुई। दोनों ने कुछ घंटे साथ में बिताए, जहां उन्होंने हंसने-मुस्कुराने के साथ-साथ अपने काम को लेकर काफी बातचीत की। सनी देओल के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान सलमान काफी खुश नजर आ रहे थे।
सलमान ने मिलाया फोन और हुए इमोशनल
इसी इंटरव्यू में सनी देओल ने उस किस्से का भी जिक्र किया है जब सलमान खान ने उन्हें अचानक एक दिन फोन मिलाया और उनसे बात करने लगे। सनी ने उस इमोशनल फोन कॉल का भी जिक्र किया, जब सलमान ने उन्हें बताया कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं। सनी ने कहा, 'मुझे याद है कि वो मुझसे एक बार फोन पर बात कर रहे थे और वो कितने भावुक थे। उन्होंने कहा कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं। यही हमारी दोस्ती की खूबसूरती है।'
सनी देओल का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सनी देओल आखिरी बार फिल्म 'गदर 2: द कथा कंटिन्यूज' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अमीषा पटेल के साथ काम किया था। अब वो 'रामायण' में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने जा रहे हैं। इसके अलावा, वो 'बॉर्डर 2' में मेजर कुलदीप सिंह के तौर पर फिर से सालों बाद वापसी करेंगे, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे शामिल हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक सनी का अगला प्रोजेक्ट, जिसे गोपीचंद निर्देशित कर रहे हैं, उसका नाम 'जट' रखा गया है। वहीं सलमान खान के काम की बात करें तो भाईजान इस वक्त 'बिग बॉस सीजन 18' को होस्ट करने के अलावा अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की भी शूटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
12 करोड़ के घोटाले में आया Remo Dsouza का नाम, इस मामले में बुरे फंसे कोरियोग्राफर!