दिग्गज एक्टर सुनील दत्त को इन दुनिया से गए 20 साल हो गए हैं। आज सुनील दत्त की डेथ एनिवर्सरी है। अपने पिता की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने उन्हें याद किया है। हालांकि, इस दौरान संजय दत्त इमोशनल नजर आए। पिता के लिए संजय से एक पोस्ट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं कि संजय के पोस्ट में क्या है और उन्होंने क्या लिखा है?
संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट?
दरअसल, संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में संजय ने चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दो फोटोज में संजय अपने पिता के संग नजर आ रहे हैं। वहीं, दो फोटो सुनील दत्त की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए संजय ने इसके कैप्शन में लिखा है कि आपने ना केवल मेरा पालन-पोषण किया बल्कि आपने मुझे सिखाया कि जब लाइफ में मुश्किल वक्त आता है, तो कैसे डटकर खड़ा रहना है।
पापा को मिस करते हैं संजय दत्त
संजय ने आगे लिखा कि मैं आपसे प्यार करता हूं पापा और आपको हर दिन याद करता हूं। संजय के कैप्शन से साफ है कि वो अपने पापा को बहुत मिस कर रहे हैं। वहीं, अब इस पोस्ट पर लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो एक कमाल के एक्टर थे। दूसरे यूजर ने कहा कि सुनील दत्त आज भी लोगों के दिलों में हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि शत शत नमन। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
2005 में हुआ था सुनील दत्त का निधन
गौरतलब है कि साल 2005 में दिल का दौरा पड़ने से सुनील दत्त का निधन हो गया था। 75 साल की उम्र में सुनील ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुनील दत्त का हिंदी सिनेमा में बेहद अहम योगदान रहा है और उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। सुनील को आखिरी बार फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में देखा गया था।
यह भी पढ़ें- इस दिन OTT पर आएगी Thug Life, कब और कहां देखें Kamal Haasan की फिल्म?