TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

’16 साल से बिस्तर पर थीं…’, सुलक्षणा पंडित के आखिरी पल थे दर्दनाक; बहन विजयता पंडित ने किया खुलासा

Sulakshana Pandit Sister Vijayta Pandit: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित के निधन से इंडस्ट्री में मातम छा गया था. वहीं अब सुलक्षणा की बहन विजयता ने उनके निधन के पहले दिनों को याद कर बताया है कि वो काफी दर्द में थीं.

सुलक्षणा पंडित की बहन ने किया खुलासा

Sulakshana Pandit Sister Vijayta Pandit: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर को निधन हो गया था. उनके निधन से इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई थी. सुलक्षणा पंडित बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से थीं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीता था. वहीं अब सुलक्षणा पंडित की बहन विजयता पंडित ने अपनी बहन के आखिरी पलों के बारे में बताया है. विजयता ने बताया कि सुलक्षणा पंडित के आखिरी पल बड़े दर्दनाक गुजरे हैं. वो 16 साल से बिस्तर पर थीं. चलिए आपको भी बताते हैं विजयता पंडित ने और क्या कुछ कहा?

क्या बोलीं विजयता?

सुलक्षणा पंडित की बहन विजयता पंडित ने ईटाइम्स को हाल ही में इंटरव्यू दिया है. लेटेस्ट इंटरव्यू में विजयता ने सुलक्षणा पंडित के बारे में बातें की. विजयता ने बताया कि सुलक्षणा दीदी मेरे लिए मां जैसी थीं. उनके कूल्हे में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी कई सर्जरी भी हो चुकी थीं. पिछले 16 साल से वो बिस्तर पर थीं. इन दर्दनाक पलों में मैंने और मेरे परिवार ने उनका अच्छे से ध्यान रखा. हमने घर के एक सदस्य के साथ-साथ टैलेंटेड सिंगर और एक्ट्रेस को भी खो दिया है.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्यार में खाया धोखा, शादी टूटी तो नहीं ली एक भी रुपये एलिमनी, बच्चों के लिए दिल्ली में लड़ी लड़ाई, पहचानिए कौन?

---विज्ञापन---

संजीव कुमार संग जुड़ा था सुलक्षणा का नाम

सुलक्षणा पंडित ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया था. एक्टर संजीव कुमार संग उनके अफेयर की चर्चा काफी लाइमलाइट में रही थीं. खबरों के मुताबिक जब संजीव कुमार ने सुलक्षणा को शादी के लिए प्रपोज किया था तो उन्होंने संजीव कुमार का प्रपोजल ठुकरा दिया था. इसके बाद सुलक्षणा ने कभी शादी ही नहीं की थी. वहीं जिस दिन सुलक्षणा पंडित का निधन हुआ था, उसी दिन संजीव कुमार की भी डेथ एनिवर्सरी थी.

यह भी पढ़ें: ‘बाथरूम में गिरी, हड्डी टूटी, चार बार हुई सर्जरी…’, आसान नहीं थी सुलक्षणा पंडित की लाइफ, झेले कई दर्द

विजयता ने संजीव कुमार के बारे में भी की बात

विजयता ने सुलक्षणा और संजीव कुमार के बारे में भी इंटरव्यू में बातचीत की. विजयता ने बताया कि संजीव कुमार का रिश्ता हमारे परिवार से काफी खास था. हालांकि दोनों का रिश्ता शादी में नहीं बदल पाया. शादी ना करने के बाद दोनों जिंदगी भर कुंवारे रहे थे. वहीं खास बात ये थी कि सुलक्षणा दीदी का निधन भी उसी दिन हुआ जिस दिन संजीव कुमार ने दुनिया को अलविदा कहा था. बता दें सुलक्षणा पंडित का निधन कार्डिक अरेस्ट से हुआ था.


Topics:

---विज्ञापन---