TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sulakshana Pandit Death: एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Sulakshana Pandit Death: हिंदी सिनेमा मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा का निधन हो गया है. उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं.

एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा का निधन.

Sulakshana Pandit Death: बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में राज करने वाली एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनका निधन हो गया है. वह 71 साल की थीं. उनकी मौत का कारण अभी पब्लिक नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

सुलक्षणा पंडित एक संगीत परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनका जन्म 1954 को हुआ था. वह महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थीं. वह तीन बहनें और एक भाई में से एक थीं. उनके भाई जतीन-ललित फेमस संगीतकार थे. म्यूजिक वर्ल्ड में उनके भाई की जोड़ी हिट थी. उन्होंने महज 9 साल की उम्र में गायिकी शुरू कर दी थी. 1967 में प्लेबैक सिंगिंग में कदम रखा था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 120 Bahadur Trailer: ‘हमला नहीं, विश्वासघात था…’, 3000 चीनियों से भिड़े थे ‘120 बहादुर’, चीन से लोहा लेते दिखे फरहान अख्तर

---विज्ञापन---

सिंगिंग के लिए जीता अवॉर्ड, एक्टिंग में भी कमाया नाम

सुलक्षणा पंडित को कम उम्र में बड़े पुरस्कार भी मिल गए थे. इसमें 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'संकल्प' का गाना 'तू ही सागर है तू ही किनारा' शामिल था, जिसके लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. इतना ही नहीं, वह 1970-80s के दशक की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक रही थीं. उनका फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा योगदान रहा है. उन्होंने 'उलझन' (1975) जैसी फिल्मों में काम किया था. इसमें उनके साथ एक्टर संजीव कुमार अहम रोल में थे. इसके अलावा 'संकोच' (1976) जैसी फिल्में भी शामिल है, जिसके जरिए उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

यह भी पढ़ें: 90s की अक्षय कुमार ये एक्ट्रेस जी रही गुमनाम जिंदगी, फ्लॉप करियर के बाद दुबई में बसाया घर, हिंदू से बनीं मुस्लिम?

जीवन में अकेली रहीं सुलक्षणा पंडित

वहीं, अगर सुलक्षणा पंडित की निजी जिंदगी की बात की जाए तो बताया जाता है कि उनकी और संजीव कुमार की एक अनकही कहानी रही है. इस कहानी ने उनकी जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था. वह निजी जिंदगी में अकेली ही रहीं. बताया जाता है कि उन्हें अपने जीवन में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इसमें पर्सनल तो थी हीं साथ ही स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी शामिल थीं. अब उनका निधन फिल्म और म्यूजिक वर्ल्ड के लिए बड़ी क्षति है.

यह भी पढ़ें: ‘कब्र के सिरहाने घास नहीं…’, ये थी संजीव कुमार की आखिरी लाइन, जानें मौत से पहले उस अंतिम रात को क्या हुआ था?


Topics:

---विज्ञापन---