Suhana Khan: शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी इन दिनों किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं। सुहाना खान उन स्टार किड्स में से एक हैं जो अक्सर सारी लाइमलाइट अपने नाम कर लेती हैं। फिर चाहे बात उनके एयरपोर्ट लुक की हो या किसी पार्टी की। हर जगह वो छाई रहती हैं, और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। अब सुहाना खान का लेटेस्ट वीडियो और कुछ फोटो सामने आई हैं जिसमें वो बेडरूम फोटोशूट करवा रही हैं। आइए हम भी देखें उनकी एक झलक।
अपनी दिलकश अदाओं से किया फैंस को घायल
मालूम हो कि शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इस पोस्ट में सुहाना की दो तस्वीर नजर आ रही हैं। 1 तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है तो दूसरी कलरफुल है। इन तस्वीरों में सुहाना बिस्तर लेटी हैं और दिलकश पोज दे रही हैं। उन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू जींस पहना हुआ है। साथ ही बालों को पोनी स्टाइल में बांधा हुआ है। सुहाना की इन तस्वीरों को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर खूब प्यार लुटा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन फोटो के कैप्शन में लिखा है कि- सुहाना खान का ये फोटोशूट उनकी मां गौरी खान की कॉफी टेबल बुक के लिए कराया गया है।
सुहाना खान के वर्कफ्रंट की बात करें को वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies)की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिहिर आहूजा, अगस्तय नंदा, वेदांग रैना और खुशी कपूर भी नजर आएंगी। अमिताभ के नाती अगस्तय नंदा और बोनी कपूर व श्रीदेवी की बेटी खुशी भी 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं।