TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Style Icon Awards 2023: स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 में बला सी खूबसूरत लगीं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें फोटोज

Style Icon Awards 2023: बीती रात मुंबई में स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई चर्चित सितारे ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस अवॉर्ड शो में हर कोई एक से बढ़कर एक अवतार में अपना स्टाइल दिख रहा था। साथ ही बॉलीवुड हसीनाओं ने भी इस […]

Style Icon Awards 2023
Style Icon Awards 2023: बीती रात मुंबई में स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई चर्चित सितारे ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस अवॉर्ड शो में हर कोई एक से बढ़कर एक अवतार में अपना स्टाइल दिख रहा था। साथ ही बॉलीवुड हसीनाओं ने भी इस अवॉर्ड शो में चार चांद लगाए। अब सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड शो के फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं।

स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 में इस लुक में पहुंची नोरा

[caption id="attachment_202997" align="alignnone" ] Nora in Style Icon Awards 2023[/caption] आईकन अवॉर्ड्स में नोरा फतेही ने व्हाइट ड्रेस पहनकर कदम रखा। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। साथ ही नोरा के इस लुक को देखकर फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 काजोल ने पहनी ये ड्रेस 

[caption id="attachment_202998" align="alignnone" ] kajol in Style Icon Awards 2023[/caption] बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने भी अपने लुक से स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में हुस्न की बिजलियां गिराई। इस इवेंट में एक्ट्रेस ने मरून गाउन पहना था, जिसमें अभिनेत्री का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा था।

आईकन अवॉर्ड्स में मौनी रॉय ने भी लूटी खूब लाइमलाइट 

[caption id="attachment_203000" align="alignnone" ] mouni in Style Icon Awards 2023[/caption] वहीं, टेलीविजन की नागिन ने भी इस इवेंट में खूब लाइमलाइट बटोरी। मौनी रॉय ने इस अवॉर्ड शो में सिल्वर और पिंक शिमरी हाई स्लिट ड्रेस पहनकर एंट्री मारी थी। साथ ही मौनी ने कैमरे के सामने खूब पोज भी दिए और फैंस को भी उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

सनी लियोन ने इस ड्रेस में की इवेंट में एंट्री

[caption id="attachment_203001" align="alignnone" ] sunny in Style Icon Awards 2023[/caption] सनी लियोन ने भी इस इवेंट में हाई स्लिट गाउन में एंट्री की। फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक खूब पसंद आया और हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। साथ ही सनी ने कैमरे के सामने स्माइल करते हुए खूब पोज भी दिए हैं।

मलाइका अरोड़ा के लुक के आगे सभी फीके नजर आए

[caption id="attachment_203003" align="alignnone" ] malaika at Style Icon Awards 2023[/caption] इस इवेंट में हर कोई बहुत ही खूबसूरत लग रहा था, लेकिन मलाइका अरोड़ा के लुक के आगे सभी फीके नजर आए। इस इवेंट में मलाइका ने शिमरी बॉडीकॉन गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।

कियारा आडवाणी ने भी इस ड्रेस में की एंट्री

[caption id="attachment_203004" align="alignnone" ] kiara at Style Icon Awards 2023[/caption] स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में कियारा आडवाणी ने भी रेड ड्रेस पहनकर एंट्री की। इस ड्रेस में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थी और उन्होंने भी कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए।

स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में जाह्नवी कपूर ने भी की धांसू एंट्री

[caption id="attachment_203019" align="alignnone" ] janhvi at Style Icon Awards 2023[/caption] स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में जाह्नवी कपूर ने येलो ड्रेस पहनकर खूब लाइमलाइट बटोरी। साथ ही एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट किया। फैंस को भी अभिनेत्री का ये लुक खूब पसंद आ रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.