TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Stree 2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर ‘सरकटे का आतंक’ होना तय!

Stree 2 Advance Booking Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बनने के लिए तैयार है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Stree 2 Box Office Collection.
Stree 2 Advance Booking Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बार आपको स्त्री डराने नहीं बल्कि बचाने आ रही है, वो भी 'सरकटे के आतंक' से। पुरानी स्टारकास्ट एक नई कहानी के साथ 15 अगस्त के मौके पर आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज देगी। जाहिर है कि फैंस स्त्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ओपनिंग डे पर तहलका मचा पाएगी या नहीं। वैसे आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने धमाका करना शुरू कर दिया था। एडवांस बुकिंग में 'स्त्री 2' के टिकटों की बिक्री जिस तरह से हुई है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर कमाल जरूर दिखाएगी। तो चलिए जान लेते हैं कि 'स्त्री 2' ने एडवांस बुकिंग में अब तक कितना कलेक्शन किया है?

स्त्री 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने पहले दिन 3,99,462 टिकटों की बिक्री कर ली थी। इस तरह रिलीज से पहले ही स्त्री का जादू ऑडियंस पर होता दिखाई दिया। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन 11.8 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया था। इसके अलावा फिल्म के पेड प्रिव्यूज भी रखे गए थे। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म पहले दिन ओपनिंग डे पर तूफान ला सकती है और साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर हिंदी फिल्म बन सकती है।

इन फिल्मों का तोड़ दिया रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड रिपोर्ट की मानें तो 'स्त्री 2' का एडवांस बुकिंग कलेक्शन ऐतिहासिक रहा है। फिल्म ने सलमान खान की 'टाइगर 3' और प्रभास की 'आदिपुरुष', सनी देओल की 'गदर 2' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी बड़े बजट की फिल्मों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। 'स्त्री 2' ने 40 करोड़ की बड़ी कमाई और पेड प्रिव्यू समेत 48-50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

स्त्री का कुछ ऐसा रहा था रिकॉर्ड

आपको बता दें कि 'स्त्री 2' साल 2018 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने देशभर में 129.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दुनियाभर में 180.76 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। अब 'स्त्री 2' का जिस तरह से प्रदर्शन देखा जा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि यह फिल्म कमाई के मामले में ‘स्त्री’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि श्रद्धा और राजकुमार की इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' से होगी।


Topics:

---विज्ञापन---