TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

5 सीजन की वो सीरीज, जिसमें उलटी दुनिया में अटकी जिंदगी; ट्विस्ट एंड टर्न्स के बीच बच्चों ने सुलझाई मिस्ट्री

Netflix Trending Web Series: नेटफ्लिक्स की एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें आपको उलटी दुनिया से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी. इस सीरीज के 5 सीजन रिलीज हो चुके हैं और सीजन 5 का दूसरा वॉल्यूम जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. चलिए आपको भी सीरीज के बारे में डिटेल में बताते हैं.

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही वेब सीरीज

Netflix Trending Web Series: अगर आप भी क्राइम-ड्रामा टाइप फिल्में और सीरीज देखकर बोर हो गए हैं तो नेटफ्लिक्स की एक सीरीज ऐसी है जो ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज के अब तक 5 सीजन रिलीज हो चुके हैं और सीजन 5 का वॉल्यूम 2 भी जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. इस वेब सीरीज में अलटी दुनिया से जुड़ी लोगों की लाइफ के बारे में बताया गया है, जो आपकी जिज्ञासा को हर एपिसोड के बाद और तेज कर देगी. इस 5 सीजन वाली वेब सीरीज का नाम 'स्ट्रेंजर थिंग्स' है. नेटफ्लिक्स पर ये ट्रेंडिंग वेब सीरीज बन गई है. चलिए आपको भी वेब सीरीज के बारे में डिटेल में बताते हैं.

हॉकिन्स की कहानी

'स्ट्रेंजर थिंग्स' वेब सीरीज की कहानी अमेरिका के इंडियाना राज्य के एक छोटे से शहर हॉकिन्स की कहानी है. इसका सेटअप 1980 के दशक में किया गया है. शुरुआत में हॉकिन्स में कुछ नहीं होता और ये शांत और साधारण शहर होता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हॉकिन्स नेशनल लैब की वजह से शहर में अजीबो-गरीब घटनाएं शुरू हो जाती हैं. इस लैब में सरकारी रिसर्च होती है, लेकिन ये रिसर्च एक खतरनाक अंजाम ले लेती है और एक दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता खोल देती है जिसका नाम अपसाइड डाउन होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: ‘पंचायत 4’ से ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ तक, 2025 में OTT पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं ये 5 सीरीज

---विज्ञापन---

पहले सीजन में क्या हुआ?

सीरीज के पहले सीजन में 4 दोस्तों को दिखाया गया है, इनमें से विल बायर्स नाम का एक बच्चा रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है. जब विल की मां जॉयस और पुलिस अफसर जिम हॉपर विल की तलाश करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि विल अपसाइड डाउन दुनिया में जा चुका है. इसी बीच विल के दोस्तों के साथ इलेवन नाम की एक लड़की जुड़ती है जिसके अंदर दुनिया को बचाने की शक्तियां होती हैं और वो उसकी मदद से विल को ढूंढते हैं.

दूसरे-तीसरे सीजन का प्लॉट

दूसरे सीजन में विल वापस तो आ जाता है लेकिन उसके अंदर अपसाइड डाउन की दुनिया जुड़ जाती है. अपसाइड डाउन के एक खतरनाक राक्षस माइंड फ्लेयर असली दुनिया में अपनी शक्तियों से नुकसान पहुंचाने लगता है. जिसके बाद इलेवन और विल के दोस्त फिर से माइंड फ्लेयर को हराते हैं और दूसरी दुनिया का दरवाजा बंद कर देते हैं. तीसरे सीजन में हॉकिन्स में नया स्टारकोर्ट मॉल बनता है, जिसके रूसी लोग एक लैब बनाते हैं जो अपसाइड डाउन का दरवाजा दोबारा खोलने की कोशिश करते हैं. इस बीच माइंड फ्लेयर फिर से लोगों को परेशान करता है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की वो मर्डर मिस्ट्री फिल्म, जिसमें हो गई 6 लोगों की रातोंरात हत्या, Netflix पर बनी नंबर 1

चौथे और पांचवें सीजन में क्या-क्या हुआ?

चौथे सीजन में कहानी और डरावनी हो जाती है. इस सीजन में एक नया दुश्मन आता है जिसका नाम वेकना होता है. जिसके बाद पता चलता है कि शुरुआत से ही वेकना लोगों को परेशान कर रहा था. वेकना फिर से अपनी तबाही मचाना शुरू कर देता है. इसके बाद ये कहानी पांचवें सीजन में भी चालू रहती है. पांचवें सीजन के अभी 4 ही एपिसोड रिलीज हुए हैं इनमें विल और इलेवन के दोस्त वेकना हो हराने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं. इस सीजन का दूसरा वॉल्यूम 26 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है, जिसमें पता चलेगा कि इलेवन के दोस्त वेकना को हरा पाते हैं या नहीं.


Topics:

---विज्ञापन---