TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

SS Rajamouli क्यों हो रहे ट्रोल? फिल्म ‘वाराणसी’ के इवेंट के बाद भड़के यूजर्स

SS Rajamouli Trolling: मशहूर फिल्ममेकर एसएस राजामौली सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. फिल्म के इवेंट के बाद से ही राजामौली को खरी-खरी सुननी पड़ रही है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

SS Rajamouli. image credit- social media

SS Rajamouli Trolling: मशहूर फिल्ममेकर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वाराणसी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते दिन यानी शनिवार को फिल्म ‘वाराणसी’ का ग्रैंड इवेंट था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट सहित फैंस भी शामिल हुए थे. इस बीच अब राजामौली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो राजामौली ट्रोल हो गए?

फिल्म 'वाराणसी' का इवेंट

दरअसल, फिल्म 'वाराणसी' के इवेंट में राजामौली ने ऐसा बयान दिया, जिसे यूजर्स ने बेहद शर्मनाक बताया. इस दौरान राजामौली ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही इमोशनल पल है. मैं भगवान पर यकीन नहीं करता हूं, लेकिन मेरे पापा आए और उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे. क्या वो ऐसे संभालते हैं? मुझे ये सोचकर गुस्सा आ रहा है.

---विज्ञापन---

इवेंट में टेक्निकल प्रॉब्लम

अपनी बात को आगे कहते हुए राजामौली ने कहा कि जब मेरे पापा ने हनुमान के बारे में बताया था और सक्सेस के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने की सलाह दी थी, तो उस वक्त मुझे बहुत ही गुस्सा आया था. गौरतलब है कि फिल्म के इवेंट में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई थी.

---विज्ञापन---

ट्रोल हुए राजामौली

इवेंट में परेशानी की वजह से फिल्ममेकर राजामौली को गुस्सा था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस बात को भगवान हनुमान से भी जोड़ दिया. राजामौली के फैंस का कहना है कि फिल्ममेकर ने नर्वस होकर ऐसा कहा है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स उनके इस बयान से बिल्कुल सहमत नहीं है और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज

इंटरनेट पर राजामौली का बयान सामने आने के बाद से ही वो ट्रोल हो रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म 'वाराणसी' के इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी आई थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज का लुक फैंस को बेहद पसंद आया था. इसके अलावा फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जो दर्शकों को पंसद आया. साथ ही फिल्म से महेश बाबू का लुक भी रिलीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Varanasi होगा SS Rajamouli की फिल्म SSMB29 का नाम, रिवील हुआ Mahesh Babu का फर्स्ट लुक


Topics:

---विज्ञापन---