सृजना ने पति को किया याद
19 दिसंबर 2023 को विवेक ने कैंसर के खिलाफ लंबी जंग हार दी और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी पत्नी सृजना इस मुश्किल समय में अकेली पड़ गईं। सृजना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए विवेक की मौत के बाद अपनी भावनाओं को जाहिर किया। उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें लगता है कि विवेक उनके पास हैं और वो अभी भी उनके साथ हैं।View this post on Instagram
फिर इमोशनल हुईं सृजना
हाल ही में सृजना ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक दिल तोड़ने वाली कविता शेयर की। इस कविता में उन्होंने विवेक को अपने जीवन का वह तारा बताया, जो हमेशा चमकता है। सृजना ने लिखा, 'कल रात जब मैं अपने जन्मदिन की रात अकेली थी, तो मुझे आसमान में एक तारा चमकते हुए दिखाई दिया। ये मुझे विवेक की याद दिलाता है। ऐसा लगता है जैसे वो मेरे पास हैं, मेरी हंसी मजाक करने के लिए।' सृजना का दर्द उनकी इस कविता से साफ महसूस होता है, जो उनके दिल के अंदर के टूटे हुए टुकड़ों को बयान करती है। सृजना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस जन्मदिन पर वो अपने पति के बिना कुछ भी महसूस नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वे हमेशा सोचती थीं कि वे अपना हर जन्मदिन विवेक के साथ मनाएंगी, लेकिन अब ये ख्वाब अधूरा रह गया। इस दिल दहला देने वाली पोस्ट में सृजना ने विवेक की कमी को अपने जीवन का सबसे बड़ा दुख बताया।विवेक पंगेनी ने हारी कैंसर की जंग
विवेक पंगेनी का ब्रेन कैंसर के साथ एक लंबा संघर्ष था। वो स्टेज 4 के कैंसर से जूझ रहे थे और इसके बावजूद उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय में भी संघर्ष किया। विवेक का इलाज अमेरिका के जॉर्जिया विश्वविद्यालय में चल रहा था, जहां वो फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में पीएचडी कर रहे थे। सृजना और विवेक की मुलाकात लगभग 10 साल पहले स्कूल में हुई थी और उसके बाद वो करीब 6 साल तक डेटिंग करते रहे। फिर 2022 में विवेक की पीएचडी के लिए वो अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। यहां आने के बाद उन्हें कैंसर का पता चला और दो साल तक इलाज करने के बाद विवेक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस पूरे सफर में सृजना ने अपने जीवनसाथी के साथ हर कदम पर उसका साथ दिया, लेकिन अब वो अकेली हैं और विवेक की यादें उनके जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। यह भी पढ़ें: Justin Bieber को पड़ा 2600 करोड़ का तलाक? पत्नी Hailey से डिवोर्स पर चौंकाने वाला दावा---विज्ञापन---
---विज्ञापन---