Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

साउथ के दिग्गज एक्टर का हुआ निधन, 69 की उम्र में Sreenivasan ने ली आखिरी सांस

Sreenivasan Death News: साउथ के मशहूर एक्टर श्रीनिवासन का 69 की उम्र में निधन हो गया है. श्रीनिवासन के निधन से साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है. 225 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले श्रीनिवासन के जाने से इंडस्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है.

फेमस साउथ एक्टर का हुआ निधन

Sreenivasan Death News: साउथ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. मलयालम के दिग्गज एक्टर श्रीनिवासन का 69 की उम्र में निधन हो गया है. श्रीनिवासन ने तकरीबन 4 दशक तक ऑडियंस को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन किया है. वहीं एक दिग्गज एक्टर होने के साथ-साथ श्रीनिवासन मशहूर लेखक और निर्माता भी थे. एक्टर ने अपने करियर में 225 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर फैंस के दिलों में जगह बनाई थी. उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा है. श्रीनिवासन के जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 

225 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

श्रीनिवासन मलयालम सिनेमा का एक जाना-माना नाम थे. केरल के कन्नूर जिले में थलस्सेरी के पास जन्में श्रीनिवासन ने अपने करियर में 225 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो अपने पीछे अपनी शानदार फिल्मों का भंडार छोड़कर गए हैं. लगभग 5 दशकों से ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले श्रीनिवासन के अचानक हुए निधन से उनके फैंस भी सदमे में हैं. वहीं इंडस्ट्री में भी गम का माहौल छाया हुआ है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: धर्मेंद्र से मनोज कुमार तक, 2025 में इन 7 बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

---विज्ञापन---

एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी कमाया नाम

श्रीनिवासन एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में लिखीं और उनका निर्माण भी किया. वहीं अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाले श्रीनिवासन ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्टर के रूप में की थी. बाद में उन्होंने एक्टिंग की ओर अपने कदम बढ़ाए थे. उन्होंने डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वडक्कुनोक्कियंथ्रम' और 'चिंताविष्टय्या श्यामला' ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 'वडक्कुनोक्कियंथ्रम' को केरल राज्य ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी दिया था. इसके साथ ही 'चिंताविष्टय्या श्यामला' ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

यह भी पढ़ें: कन्नड़ एक्टर उमेश का हुआ निधन, 80 की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

जीते कई अवॉर्ड्स

एक्टिंग और निर्देशन के साथ-साथ श्रीनिवासन ने कई बेहतरीन फिल्में लिखी भी हैं, जो आज भी ऑडियंस की फेवरेट हैं. इनमें 'ओडारुथम्मव आलरियाम', 'सनमानसुल्लावरक्कु समाधानम', 'पट्टानप्रवेशम', 'संदेसम', 'नादोदिकट्टू', 'गांधीनगर 2 स्ट्रीट', 'ओरु मरावथूर कनवु', 'उदयानु थारम' और 'कथा परायम्पोल' जैसी कईं क्लासिक फिल्में शामिल हैं. श्रीनिवासन को अपने शानदार करियर के लिए एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 2 फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड्स और 6 केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिल चुके थे.


Topics:

---विज्ञापन---