Aishwarya Rai संग काम कर चुकी Sreela Majumdar ने छोड़ी दुनिया, कैंसर से जिंदगी की जंग हारीं अभिनेत्री
नहीं रहीं Sreela Majumdar। फोटो आभार- गूगल
Sreela Majumdar passes away: बीते कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री को ना जाने किसकी नजर-सी लग गई है। आए दिन किसी ना किसी के निधन की खबर आ ही जाती है। सिनेमाजगत से अब फिर दुखद खबर आई है। मशहूर बंगाली एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता में मजूमदार का निधन हुआ है। बता दें कि वो साढ़े तीन साल से ओवेरियन कैंसर से जंग लड़ रही थी। वहीं, अब 65 साल की उम्र में उन्होंने 27 जनवरी, 2024 को दुनिया छोड़ दी। एक्ट्रेस के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस भी श्रीला के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- तीसरे दिन उड़ान भरने में नाकामयाब रहा Fighter, फिल्म में कमाई में भारी गिरावट
कौन थीं श्रीला मजूमदार?
श्रीला मजूमदार एक भारतीय अभिनेत्री थी, जो बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस में आती थी। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं। उनकी एक्टिंग दर्शकों को बेहद पसंद आती थी औक वो हमेशा ही अपने काम से लोगों के दिलों में उतर जाती थी। बता दें कि श्रीला मजूमदार ने ही फिल्म चोखेर बाली में ऐश्वर्या राय के लिए वॉयस डबिंग की थी।
फिल्म 'परशुराम' से किया था डेब्यू
उन्हें हमेशा ही उनके काम के सराहा गया। एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 1980 में फिल्म 'परशुराम' से डेब्यू किया था। इसके बात उन्होंने कई हिट फिल्में दी, जिसमें 'द पार्सल चोख', 'अमर पृथ्वी', 'खरजी', 'असोल नकोल' और 'नागमोती' जैसी फिल्में शामिल हैं।
बी-टाउन के कई कलाकारों के साथ काम कर चुकीं मजूमदार
आज भले ही मजूमदार हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन सिनेमाजगत में उनका योगदान हमेशा ही सराहनीय रहेगा और उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। बता दें कि श्रीला मजूमदार ने ना सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि बी-टाउन के कई कलाकारों के साथ काम किया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल, शबाना आजमी जैसे नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि आज यानी रविवार को ही कोलकाता में श्रीला का अंतिम संस्कार होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.