TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

OTT फैंस के लिए यह हफ्ता होने वाला है खास, रिलीज होंगी ये बेहतरीन सीरीज और फिल्में

OTT Release This Week: अगर आप भी ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो जान लें यह हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते कई मोस्ट अवेटेड बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाला हे।

OTT Release This Week (Image Credit - Social Media)
OTT Release This Week: अगर आप भी इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ नया रिलीज होने का वेट कर रहे हैं तो जाने लें कि ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता काफी खास होने वाला है। खास कर जिन ओटीटी फैंस को हॉलीवुड फिल्में और के ड्रामा देखना पसंद हैं उनके लिए ये हफ्ता बेहद शानदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनको आप देख सकते हैं और अपना अच्छा मनोरंजन कर सकते हैं। हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज (OTT Release This Week) होती है, जिसके लिए फैंस कुछ नया देखने की चाह रखते हैं। आज हम आपको जिन रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं उनमें आपको एक्शन से लेकर रोमांस सब देखने को मिलेगा।

'माई डेमॉन' (My Daemon)

जिन लोगों को एनिमे फिल्में और सीरीज देखना पसंद है वो 'माई डेमॉन' को लेकर काफी एक्साइटेड होंगे। सीरीज काफी समय से चर्चाओं पर बनी हुई थी, जो अब 23 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये सीरीज एक लड़के पर आधारित है, जो अपनी मां को बचाने के लिए दानवों की दुनिया से लड़ता है और जापान के सफर पर निकल जाता है।

'ए नियरली नॉर्मल फैमिली' (A Nearly Normal Family)

'ए नियरली नॉर्मल फैमिली' सीरीज की कहानी एक ऐसे परिवार पर आधारित है, जिसकी दुनिया तब बिखर जाती है जब एक चौंकाने वाली हत्या के बाद उनको ये पता चलता है कि वो एक दूसरे की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। यह सीरीज 24 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

'लव लाइक अ के-ड्रामा' (Love Like a K-Drama)

अगर आप के-ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो आप कोरियन डेटिंग शो 'लव लाइक अ के-ड्रामा' के बारे में जरूरत जानते होंगे। ट्रेलर रिलीज के बाद से के-ड्रामा फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, जो इस जल्द खत्म होने वाला है। यह एक डेटिंग शो है जिसमें चार जापानी एक्ट्रेसेस की जोड़ी चार कोरियाई एक्टर्स के साथ मिलकर छह के-ड्रामा में जीत हासिल करती है। यह शो 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह भी पढे़ं: रूमर्ड बॉयफ्रेंड Agastya की बर्थडे पार्टी में शाहरुख की लाडली Suhana ने खींचा ध्यान, Twinning करते आए नजर

'वर्जिन रिवर' (Virgin River)

अगर आपको रोमांटिक फिल्में और सीरीज देखना पसंद हैं तो आपके लिए रोमांटिक सीरीज 'वर्जिन रिवर' काफी अच्छी रहेगी। यह ये इस सीरीज का पांचवें सीजन का दूसरा भाग है। इस सीरीज की कहानी नर्स की जिंदगी पर है, जो एक नई शुरुआत की तलाश में कैलिफोर्निया शहर जाती है। यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।

'ऑब्लिट्रेटेड' (Obliterated)

'ऑब्लिट्रेटेड' एक्शन और ड्रामा सीरीज है, जो एक्शन प्रेमियों को बेहद पसंद आएगी। इस सीरीज की कहानी सिन सिटी की एक स्पेशल टीम के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक घातक साजिश को असफल कर देती है। यह सीरीज 30 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.