फिल्म को लेकर बने माहौल में ये अनुमान था कि सूर्या की फिल्म तमिल इंडस्ट्री को एक बड़ी पैन इंडिया हिट देने वाली है, लेकिन पहले ही दिन से फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। 'कंगुवा' के रिव्यूज बहुत ही नेगेटिव रहे और फिल्म के कमजोर स्क्रीनप्ले के कारण ये ऑडियंस को प्रभावित नहीं कर पाई। इसी वजह से फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी काफी नेगेटिव रहा। इसका असर ये हुआ कि फिल्म पहले ही वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।