विवादों में फंसता जा रहा नागार्जुन का परिवार
दरअसल नागार्जुन और उनकी फैमिली पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में हैं। हाल ही में तेलंगाना की एक मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा और नागा चैतन्य को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग कोंडा के बयान से काफी हैरान है। इस मामले में हैदराबाद में नागार्जुन के एन-कन्वेंशन सेंटर को HYDRAA द्वारा आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया गया, जिससे पास की झील में अतिक्रमण का डर पैदा हो गया।
नागार्जुन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
इस घटनाक्रम पर नागार्जुन ने तुरंत हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस तोड़फोड़ को अवैध करार दिया। उन्होंने ये भी साफ किया कि उनकी संपत्ति के सभी कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं। इससे पहले नागार्जुन ने ट्वीट किया कि 'मैं फिर से बताना चाहता हूं कि जिस भूमि पर एन-कन्वेंशन सेंटर स्थित है, उससे जुड़े हुए सभी दस्तावेज मेरे पास हैं। इसके अलावा उस भूमि का एक प्रतिशत भी अतिक्रमण नहीं किया गया है।'