South Celebs Diwali Celebration: दिवाली पर बॉलीवुड के और टीवी सितारों ने इस त्योहार को धूमधाम से मनाया और खूब पार्टीज की हैं। जश्न मनाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं, जिनमें उनको मस्ती करते हुए देखा जा चुका है। वहीं साउथ के सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। इस खास मौके को उन्होंने भी धूमधाम से मनाया और खूब पटाखे जलाए। धमाकेदार तरीके से दिवाली मनाते हुए सेलेब्स की तस्वीरें (South Celebs Diwali Celebration) सामने आ गई हैं। तो चलिए दिखाते हैं कुछ फोटोज-
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने परिवार और बच्चों के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर अल्लू की वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह बेटी संग पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali के जश्न में डूबा Bollywood, सेलिब्रेशन के दौरान पतियों की बाहों में रोमांटिक हुईं Deepika-Katrinaराम चरण
साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उनके परिवार के लिए इस साल की दिवाली बेहद खास रही। राम चरण और उपासना ने अपनी लाडली क्लिन कारा कोनिडेला के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की।
[caption id="attachment_438120" align="aligncenter" ] image credit: instagram[/caption]
विजय देवरकोंडा
साउथ सुपरस्टार विजय ने अपने पेरेंट्स और भाई के साथ मिलकर दिवाली सेलिब्रेट की। इस दौरान एक्टर पीले कुर्ते में नजर आए। कभी वह कैमरे के सामने पोज देते तो कभी पटाखे जलाते दिख रहे हैं।
वरुण तेज
साउथ एक्टर वरुण तेज ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी संग शादी रचाई। शादी के बाद इस कपल की पहली दिवाली थी, जिसे काफी धूमधाम से मनाया।
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना ने दिवाली की फोटो शेयर कर फैंस को विश किया है। सिंपल साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।