Sarath Babu Health Update: बीते दिन यानी रविवार को खबर आई थी कि साउथ स्टार सरथ बाबू की तबियत खराब है और उन्हें गंभीर हालत में गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साउथ के वेटरन एक्टर सरथ बाबू वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरथ बाबू बीते कुछ टाइम से बीमार चल रहे हैं।
सेप्सिस की बीमारी में किडनी, फेफड़े, लिवर और अन्य अंगों के फंक्शन पर बहुत ही गंभीर असर होता है। इस बीमारी में इंफेक्शन होने पर इम्यून सिस्टम पर रिएक्शन होता है और इसे ब्लड पॉइजनिंग भी कहते हैं। अगर टाइम पर इस बीमारी का इलाज नहीं होता तो सेप्सिस मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह भी बन सकती है।
उन्होंने एक तेलुगु फिल्म से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था। सरथ बाबू तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वहीं, एक्टर ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि सरथ को सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, अब सभी एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंःमनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें