TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Sarath Babu Health Update: साउथ एक्टर सरथ बाबू हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Sarath Babu Health Update: बीते दिन यानी रविवार को खबर आई थी कि साउथ स्टार सरथ बाबू की तबियत खराब है और उन्हें गंभीर हालत में गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साउथ के वेटरन एक्टर सरथ बाबू वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो […]

Sarath Babu Health Update
Sarath Babu Health Update: बीते दिन यानी रविवार को खबर आई थी कि साउथ स्टार सरथ बाबू की तबियत खराब है और उन्हें गंभीर हालत में गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साउथ के वेटरन एक्टर सरथ बाबू वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरथ बाबू बीते कुछ टाइम से बीमार चल रहे हैं।

इस बीमारी से पीड़ित हैं सरथ बाबू

बता दें कि सरथ बाबू सेप्सिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं और इसलिए उन्हें 20 अप्रैल को बेंगलुरु से हैदराबाद लाया गया था और एआईजी अस्पताल भर्ती कराया गया। बताते चलें कि सरथ बाबू का मल्टी ऑर्गेन डैमेज के लिए इलाज हो रहा है। ये भी पढ़ेंः Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने सिटाडेल को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली-  आखिर क्यों नहीं देना पड़ा ऑडिशन

बेहद गंभीर बीमारी है ये

सेप्सिस की बीमारी में किडनी, फेफड़े, लिवर और अन्य अंगों के फंक्शन पर बहुत ही गंभीर असर होता है। इस बीमारी में इंफेक्शन होने पर इम्यून सिस्टम पर रिएक्शन होता है और इसे ब्लड पॉइजनिंग भी कहते हैं। अगर टाइम पर इस बीमारी का इलाज नहीं होता तो सेप्सिस मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह भी बन सकती है।

1973 में की करियर की शुरुआत

बता दें कि बीते कुछ ही दिनों में एक्टर को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इससे पहले भी उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताते चलें कि सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु है और एक्टर ने साल 1973 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ये भी पढ़ेंः Salman Khan And Aamir Khan Photo: इस अंदाज में सलमान खान ने दी ईद की मुबारकबाद, आमिर खान के साथ पोस्ट की फोटो

सभी कर रहे एक्टर के ठीक होने की कामना

उन्होंने एक तेलुगु फिल्म से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था। सरथ बाबू तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वहीं, एक्टर ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि सरथ को सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए नौ बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, अब सभी एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---