आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म ने 8 दिनों में इंडिया 239 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दुनियाभर में भी फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है. इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे अहम रोल में हैं. फिल्म में टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन भी हैं, जिन्होंने अक्षय खन्ना की पत्नी का रोल अदा किया है. उन्होंने फिल्म के सेट पर एक्टर को 7 थप्पड़ मारे थे और फिर भी अक्षय उनसे नाराज नहीं हुए थे. चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में.
नवीन कौशिक ने बताई 'धुरंधर' की बैकसाइड स्टोरी
दरअसल, 'धुरंधर' में नवीन कौशिक भी हैं, जिन्होंने डोंगा का रोल प्ले किया है. वह इसके पहले 'रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में काम किया था. लेकिन 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना के साथ उन्हें काफी पसंद किया गया. वह डोंगा के किरदार में एक्टर के गिरोह में होते हैं. ऐसे में हाल ही में नवीन कौशिक फिल्मीज्ञान से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने शूटिंग की बैकसाइड की स्टोरी सुनाई है. इसी बीच उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना को सौम्या ने 7 थप्पड़ मारे थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सलमान खान के भाई संग किया डेब्यू, फिर इंडस्ट्री से हुईं गायब, मां बनने के बाद झेला डिप्रेशन; पहचाना कौन?
---विज्ञापन---
अक्षय खन्ना को सौम्या ने मारे थे 7 थप्पड़
फिल्म में एक सीन होता है, जिसमें अक्षय खन्ना अपने बड़े बेटे को खो देते हैं और फिल्म उनकी पत्नी यानी की सौम्या टंडन की एंट्री होती है. वह अस्पताल में आकर उन्हें जोरदार थप्पड़ मारती हैं फिर भी एक्टर बिना नाराजगी जताए उनके दर्द को समझते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. इसी सीन के बारे में बात करते हुए नवीन ने बताया कि अक्षय को इस सीन के लिए करीब 7 थप्पड़ खाने पड़े थे. नवीन इसे पावरफुल मोमेंट बताते हैं. सौम्या का कैरेक्टर उल्फत का होता है. रहमान डकैत उन्हें बहुत प्यार करता है और वह उसकी ताकत है.
'धुरंधर 2' में दिखेंगे उल्फत से जुड़े सीन्स
नवीन कौशिक ने आगे बताया कि फिल्म 'धुरंधर 2' में उनसे (उल्फत यानी कि सौम्या टंडन) जुड़े सीन्स देखने के लिए मिलेंगे. वो बताते हैं कि उल्फत ही वो इंसान हैं, जो घर में रहमान को संभालती हैं. नवीन कहते हैं कि रहमान की जिंदगी और उसके फैसलों के चलते उल्फत अपने बेटे को खो देती हैं. इसी वजह से नवीन थप्पड़ मारने वाले सीन को पावरफुल बताते हैं. आदित्य और अक्षय खन्ना ने फैसला किया था कि जब सौम्या उन्हें थप्पड़ मारेंगी तो वह रिएक्ट नहीं करेंगे. बल्कि गले से लगा लेते हैं और उनका किरदार कहता है कि तू मेरी जान है. नवीन का मानना है कि रहमान जैसे किरदार के लिए ऐसा करना बड़ी बात होती है.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में ‘रहमान डकैत’ के गाने FA9LA का क्या है हिंदी मतलब? जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर पूरा देश
थप्पड़ वाले सीन करने पर हिच रही थीं सौम्या टंडन
इतना ही नहीं, नवीन कौशिक ने बताया कि इस सीन को फिल्माने में सौम्या टंडन हिचक रही थीं. नवीन की मानें तो उन्होंने बताया कि कठोर लोगों के हिस्से में कुछ सेंसटिव पल आते हैं. अक्षय खन्ना थप्पड़ वाले सीन में बिल्कुल भी नहीं हिचक रहे थे लेकिन उनका मानना है कि शुरुआत में सौम्या जरूर हिचकिचा रही होंगी. आदित्य और अक्षय ने उन्हें सपोर्ट किया था और कैरेक्टर में ढलने की बात कही थी. उन्होंने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा था कि उल्फत, रहमान से डरती नहीं है. वो शायद किसी और मौके पर डरी हो लेकिन उस मौके पर नहीं.
अक्षय खन्ना और सौम्या टंडन ने लिए थे रीटेक्स
नवीन ने बताया कि थप्पड़ वाले सीन में जब एक-दो थप्पड़ पड़ गए तो उन्हें लगा कि अब जाने देना जाना चाहिए. लेकिन अक्षय खन्ना और आदित्य तब तक रीटेक्स लेते रहे थे जब तक उन्हें परफेक्ट शॉट नहीं मिल गया. अक्षय ने इसके लिए एक बार भी शिकायत नहीं की थी. बिना परफेक्ट शॉट लिए आदित्य भी रुके नहीं. ऐसे में उन्हें इस सीन के लिए करीब 7 थप्पड़ खाने पड़े थे. सोशल मीडिया पर इस सीन की भी काफी तारीफ हुई थी.