TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Blind Trailer Out: सीरियल किलर को पकड़ने में जुटी सोनम कपूर, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर आउट

Blind Trailer Out: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लाइंड’ को लेकर खूब सुर्खियों में है। इस फिल्म से एक्ट्रेस इंडस्ट्री में वापस अपना कमबैक करने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया था। वहीं, अब सोनम […]

Blind Trailer Out
Blind Trailer Out: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लाइंड’ को लेकर खूब सुर्खियों में है। इस फिल्म से एक्ट्रेस इंडस्ट्री में वापस अपना कमबैक करने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जो फैंस को बेहद पसंद आया था। वहीं, अब सोनम कपूर की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- King Of Kotha Teaser Out: ‘ये गांधीग्राम नहीं…कोठा है…’, किंग ऑफ कोठा का धांसू टीजर आउट

Blind से 4 साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रही सोनम कपूर 

बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर इस फिल्म से इंडस्ट्री में 4 साल बाद वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनम कपूर डिटेक्टिव मोड़ में नजर आ रही हैं। साथ ही फिल्म में उन्होंने विजुअली इंपेयर्ड इंसान का रोल निभाया है, जो एक सीरियल किलर को पकड़ने में जुटी है।

कैसा है ट्रेलर?

वहीं, अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि- एक्टर पूरब कोहली एक सीरियल किलर के कैरेक्टर में हैं, जो महिलाओं का मर्डर करता है। वहीं सोनम कपूर इस सीरियल किलर को पकड़वाने की कोशिश करती है। सोनम और पूरब का जब आमना-सामना होता है तब कहानी में और ट्विस्ट आ जाता है।

फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स 

इस फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही सोनम कपूर भी इस रोल में एकदम परफेक्ट दिख रही है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। अब फैंस को इसके स्ट्रीम होने का इंतजार है।

इस दिन स्ट्रीम की जाएगी फिल्म

वहीं, इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म के क्रू ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बावजूद 39 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। इसके साथ ही बता दें कि ये फिल्म 7 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगा। यह भी पढ़ें- 72 Hoorain Trailer Out: सेंसर बोर्ड ने नहीं दिया सर्टिफिकेट फिर भी रिलीज हुआ ’72 हूरें’ का ट्रेलर

ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म ‘ब्लाइंड’

साथ ही बताते चलें कि पहले इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर मेकर्स ने फैसला बदल लिया और अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---