Cannes Film Festival Copied Looks:कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में इस बार कई भारतीय कलाकारों ने डेब्यू किया है। सभी के लुक चर्चा में बने हुए हैं। जब भी किसी सेलिब्रिटी को कान्स में जाने का मौका मिलता है तो वह महीनों पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं।
क्या आउटफिट पहनना है? क्या हेयर स्टाइल रखना है और कैसा मेकअप करना है, हर एक चीज बड़ी बारीकी से प्लान की जाती है, लेकिन इस बार विदेश में कुछ हसीनाओं ने ऐसी हरकत कर दी, जिससे उन पर चोरी करने का आरोप लग गया है।
शोभिता ने किया अथिया को कॉपी?
एक्ट्रेसेस ने कान्स में जाकर कोई सामान नहीं चुराया है, बल्कि इनकी ड्रेस और लुक चोरी वाला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर 2 एक्ट्रेस के आउटफिट वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि अरे ये तो एकदम कॉपी पेस्ट हैं।
बता दें, इस बार एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने कान्स में डेब्यू किया है। इस दौरान वो पर्पल शिमरी आउटफिट में नजर आईं और उनके इस लुक ने खूब लाइमलाइट भी बटोरी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शोभिता का यह लुक ओरिजिनल नहीं था।
[caption id="attachment_714033" align="aligncenter" ] कान्स में शोबिता ने किया अथिया का लुक कॉपी[/caption]
अथिया शेट्टी का लुक कॉपी किया
उन्होंने हूबहू एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को कॉपी किया है। दरअसल, अथिया ने यह पर्पल जंपसूट बीते साल मार्च में पहना था, जब वे लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बनी थीं। अब खबरों की मानें तो इस आउटफिट की कीमत 1.8 लाख रुपये है। दोनों आउटफिट एक दम सेम हैं, यानी शोभिता ने अथिया का लुक कान्स के लिए कॉपी किया है।
दीप्ति साधवानी (Deepti Sadhwani) का डेब्यू इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। उनका ऑरेंज गाउन सोशल मीडिया पर खूब छाया, लेकिन उनका दूसरा लुक ओरिजिनल नहीं था। उन्होंने कृति के 2 साल पुराने गाउन को अब कान्स में कॉपी किया है।
कृति सेनन ने साल 2022 में IIFA में एक यलो फ्रिल ट्रेल गाउन कैरी किया था। अब दीप्ति ने बिल्कुल वैसा ही गाउन कान्स में पहना है, जिसे देखकर लोग समझ नहीं पा रहे कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया?