TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Sky Force की स्टारकास्ट की फीस कितनी? अक्षय कुमार ने खाली की मेकर्स की जेब!

Sky Force Star Cast Fees: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत मिली है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली है?

Sky Force Star Cast Fees. File Photo
Sky Force Star Cast Fees: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 11.25 करोड़ रुपये की शुरुआत के साथ फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे वक्त के बाद अक्षय की किसी फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की है। इस फिल्म में उनके अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम किरदार में हैं। 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान भारत के पहले हवाई हमले पर बेस्ड फिल्म 'स्काई फोर्स' के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट ने कितनी फीस वसूली है?

अक्षय कुमार

फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार विंग कमांडर केओ आहूजा का किरदार निभा रहे हैं। केओ का सिद्धांत 'आंख के बदले आंख' वाला है, जो देश के प्रति उनकी देशभक्ति और दृढ़ता को दिखाता है। Instant Bollywood की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को 70 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

वीर पहाड़िया

वीर पहाड़िया ने 'स्काई फोर्स' में टी. विजया का किरदार निभाया है, जो एक साहसी और विद्रोही अधिकारी है। भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान वह अचानक लापता हो जाता है। इस किरदार के लिए वीर को कथित तौर पर 50 लाख रुपये दिए गए हैं। बता दें कि वीर पहाड़िया ने 'स्काई फाेर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। यह भी पढ़ें: संभाजी राजे कौन, जिन्होंने Chhaava पर जताई आपत्ति, रिलीज से पहले विवाद क्यों?

सारा अली खान

एक्ट्रेस सारा अली खान ने 'स्काई फोर्स' में टी. विजया की पत्नी की भूमिका निभाई है, जो अपने लापता पति को खोजने में लापरवाही बरतने के लिए सरकार को चुनौती देती है। सारा को इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये फीस दी गई है।

निम्रत कौर

एक्ट्रेस निम्रत कौर ने फिल्म में विंग कमांडर केओ आहूजा की पत्नी का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के साथ निम्रत कौर स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

शरद केलकर

एक्टर शरद केलकर भी 'स्काई फोर्स' में नजर आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने अहमद हुसैन का किरदार निभाया है, जो स्क्वाड्रन लीडर अमजद हुसैन का काल्पनिक चित्रण है। शरद को इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 70 लाख रुपये मिले हैं।


Topics:

---विज्ञापन---