TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के लिए कंफर्म माना जा रहा ये कंटेस्टेंट, कई रियलिटी शो में आ चुका है नजर

सलमान खान का शो बिग बॉस इस बार अपने 19वें सीजन के साथ आएगा। शो के शुरू होने का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब शो को लेकर एक और नया अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये अपडेट?

'बिग बॉस 19' के लिए कंफर्म माना जा रहा ये नाम। image credit- instagram
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' इस बार अपने 19वें सीजन के साथ आने वाला है। शो को लेकर रोज कोई ना कोई अपडेट आ जाता है। साथ ही शो के मेकर्स भी इस सीजन के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। इस बीच अब एक नाम ऐसा है, जो शो के इस सीजन के लिए कंफर्म माना जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन हैं? तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

सिंगर श्रीराम चंद्रा

दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा गया कि सिंगर श्रीराम चंद्रा को 'इंडियन आइडल', 'बिग बॉस तेलुगु' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शो में भाग लेने के लिए जाना जाता है।

ऑलमोस्ट कंफर्म माना जा रहा

पोस्ट में आगे बताया गया कि श्रीराम चंद्रा, बिग बॉस 19 के लिए विचार किए गए नामों में से एक हैं। बिग बॉस तेलुगु 5 में सिंगर की जर्नी बेहद यादगार रही है, जहां उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। पोस्ट को शेयर करते हुए इस पर ऑलमोस्ट कंफर्म भी लिखा गया है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि शो में कौन-कौन नजर आता है?

शो के प्रीमियर का इंतजार

इसी के साथ अगर बिग बॉस 19 के प्रीमियर की बात करें तो सुनने में आया है कि अगस्त के आखिर में शो का प्रीमियर होगा। हालांकि, इसको लेकर भी अभी कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। देखने वाली बात होगी कि मेकर्स कब शो के प्रीमियर की डेट रिवील करेंगे। इसके अलावा सलमान खान के शो के लिए अब तक कई लोगों को अप्रोच किया जा चुका है। हालांकि, अभी एक भी नाम कंफर्म नहीं हुआ है।

पहले ओटीटी पर आएगा शो

इसके अलावा ये भी सुनने में आया है कि इस बार शो पांच महीने तक चलेगा और शो में तीन होस्ट होंगे। पहले शो ओटीटी पर आएगा और उसके बाद इसे टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा। शो को लेकर जितने भी अपडेट आए हैं, अब वक्त के साथ पता लगेगा कि वो कितनी सही हैं और कितने झूठ। लोगों को शो के शुरू होने का इंतजार है। यह भी पढ़ें- CBFC ने की Punjab 95 में 127 कट की मांग, Diljit Dosanjh की फिल्म लंबे टाइम से विवाद में


Topics:

---विज्ञापन---