TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

IPL फिनाले में Virat Kohli की RCB की जीत से सिंगर Karan Aujla को तगड़ा झटका, बैटिंग में लगाए थे करोड़ों रुपये?

IPL 2025: विराट कोहली की आईपीएल में जीत के कारण सिंगर करण औजला को 3 करोड़ का भारी नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि सिंगर ने 'पंजाब किंग्स' पर 3 करोड़ की बेट लगाई थी। अब इस टीम के हारने से सिंगर के 3 करोड़ बर्बाद हो गए हैं।

आईपीएल में RCB की जीत से सिंगर करण औजला को 3 करोड़ का चपटा लग गया है। (Photo Credit- Instagram)
IPL 2025: इस साल के आईपीएल में RCB की जीत से क्रिकेट के करोड़ों फैंस खुशी से झूम रहे हैं। विराट कोहली की जीत से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर कोई आज उन्हें न सिर्फ बधाई दे रहा है, बल्कि इस जीत पर जमकर जश्न भी मनाया जा रहा है। फैंस और सेलिब्रिटीज RCB के आईपीएल जीतने के बाद दुनिया भुला बैठे हैं। वहीं, एक शख्स है जिसे विराट कोहली के कारण भारी नुकसान हो गया है। विराट कोहली की जीत से ये शख्स करोड़ों रुपये गंवा बैठा है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला हैं।

RCB की जीत से सिंगर को हुआ घाटा

करण औजला का दिल आईपीएल फिनाले के बाद टूटा हुआ है। पहली बार आईपीएल में RCB की जीत हुई है, जो सिंगर करण औजला के लिए मुश्किल बन गई। वो कैसे? ये भी आपको बता देते हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 में Royal Challengers Bengaluru (RCB) और Punjab Kings (PBKS) के बीच हुए मुकाबले में कई लोगों ने बेट लगाई थी। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में सिंगर करण औजला भी शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक स्टोरी शेयर कर रिवील किया था कि उन्होंने Punjab Kings पर बड़ा स्टेक लगाया है। [caption id="attachment_1212773" align="aligncenter" ] Karan Aujla[/caption]

'पंजाब किंग्स' पर लगाई थी 3 करोड़ की बेट

इस दौरान सिंगर करण औजला Punjab Kings को सपोर्ट करते और उन्हें चीयर अप करते हुए नजर आए थे। करण औजला ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिखाया कि Punjab Kings पर कितना स्टेक लगा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आईपीएल 2025 में Punjab Kings की जीत पर करण औजला ने करीब 3 करोड़ की बेट लगाई थी। अब जीत RCB की हुई है, तो ऐसे में करण औजला के 3 करोड़ रुपये भी डूब गए हैं। अगर उन्होंने जिस टीम पर बेट लगाई थी, वो जीत जाती तो सिंगर को बड़ा फायदा होता। [caption id="attachment_1212774" align="aligncenter" ] Karan Aujla[/caption]

मुनाफे की जगह नुकसान करवा बैठे करण औजला

उन्होंने जो रकम मैच के दौरान बेटिंग में लगाई थी वो सीधा डबल हो जाती। यानी 3 करोड़ रुपये के बदले उन्हें 6 करोड़ मिलते। हालांकि, मुनाफे की जगह सिंगर करण औजला को घाटा हो गया। हालांकि, इसके बाद भी वो विराट को जीत की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर लिखा, 'दोनों टीम्स और सभी प्लेयर्स क्या गेम था। RCB को बधाई।' [caption id="attachment_1212775" align="aligncenter" ] Karan Aujla[/caption] यह भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 19 में दिखेंगे ‘मेकओवर’ से मशहूर हुए कंटेंट क्रिएटर? मिलियन में हैं फॉलोअर्स [caption id="attachment_1212776" align="aligncenter" ] Karan Aujla[/caption] [caption id="attachment_1212778" align="aligncenter" ] Karan Aujla[/caption]

दर्द बयां करते हुए विराट कोहली को दी बधाई

इसके बाद अगले पोस्ट में सिंगर ने Punjab Kings की हार पर अपना दर्द बयां किया। करण औजला ने अगले पोस्ट में लिखा, 'मेरा किसी गेम में पहली बार दिल टूटा है।' उन्होंने अगले नोट में कहा, 'लेकिन Punjab Kings की टीम के लिए खुश हूं। क्या सीजन था।' इतना ही नहीं सिंगर ने विराट कोहली के लिए भी नोट शेयर करते हुए कहा, 'Goat विराट कोहली के लिए खुश हूं।'


Topics:

---विज्ञापन---