70 के दशक में पहला न्यूड सीन, 15 साल की उम्र में Simi Garewal ने फिल्म इंडस्ट्री में मचाया था तहलका
Simi Garewal birthday
Simi Garewal: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे हैं जो आज भी हर किसी की जुबां पर आ ही जाते है। उन्हीं में से एक है 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal)। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सिमी ग्रेवाल उस समय की बोल्ड और सेंसेशनल एक्ट्रेसेस में आती है।
आज अभिनेत्री का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें- इन एक्ट्रेस ने खुलेआम उड़ाई थीं एक्स की धज्जियां, लिस्ट में Priyanka से लेकर Aishwarya तक कई शामिल
सिमी ने दिया पहला न्यूड सीन
सिमी ग्रेवाल ने हमेशा अपनी फिल्मों से सुर्खियां बटोरी है। उनके करियर में ऐसी कोई फिल्म रही, जिसमें उन्हें बोल्ड सीन देने में जरा भी हिचक महसूस नहीं हुई हो। साल 1970 में राज कपूर की फिल्म में सिमी ने बेहद छोटा लेकिन बहुत ही ज्यादा सेंसेशनल सीन किया था, जिससे हर जगह तहलका मच गया था। बता दें कि ये बॉलीवुड का पहला न्यूड सीन था।
15 साल की उम्र में की करियर की शुरूआत
इतना ही नहीं बल्कि सिमी के इस सीन को दो इंग्लिश मैगज़ीन के कवर पेज पर भी जगह मिली और इससे बेहद विवाद हो गया था। एक्ट्रेस के इस सीन पर मामला इतना बढ़ गया था कि ये कोर्ट तक चला गया और इस वजह से इस फिल्म को भारत में बैन भी कर दिया गया। बता दें कि सिमी ने महज 15 साल की उम्र से अपनी करियर की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म 1962 राज की बात थी।
एक्ट्रेस ने हमेशा सुर्खियां बटोरी
बता दें कि राज कपूर की फिल्मों में ज्यादातर बोल्ड सीन होते थे और सिमी के सीन से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही थी। हालांकि अपनी बोल्ड इमेज की वजह से एक्ट्रेस ने हमेशा सुर्खियां बटोरी है। वहीं, अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये भी चर्चा में रही है। बता दें कि सिमी ने अपने से बड़े आदमी से शादी की थी। हालांकि उनकी ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई। इतना ही नहीं बल्कि उनका नाम मंसूर अली खान पटौदी से भी जोड़ा गया, लेकिन दोनों की कभी शादी नहीं हुई। इन सबके बीच सिमी को हमेशा अफसोस रहा कि वो मां नहीं बन सकी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.