TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘सिकंदर’ सलमान खान की पिछली फिल्मों से कैसे अलग? मुरुगादॉस ने बताए 3 कारण

सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ने 'सिकंदर'  की खूबियां बताते हुए फिल्म देखने के तीन कारण बताए हैं।

AR Murugadoss And Salman Khan File Photo
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज में बस कुछ दिन ही बचे हैं। इससे पहले बुधवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने बताया कि 'सिकंदर' सलमान खान की पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है। साथ ही खुलासा किया कि पहले सलमान ने उन्हें एक कोरियन फिल्म का रीमेक बनाने के लिए कहा था लेकिन मुरुगादॉस ने मना कर दिया था। उन्होंने 'सिकंदर' को देखने के 3 कारण भी बताए। आइए जानते हैं उसके बारे में...

मुरुगादॉस ने बताए 3 कारण

'सिकंदर' की स्पेशल स्क्रीनिंग के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने कहा, 'ये फिल्म सलमान सर की फिल्मों से अलग है। इसमें कुछ अनूठी बातें बताई गई हैं। मेरी पिछली फिल्म गजनी में एक खूबसूरत प्रेम कहानी थी। सिकंदर में भी एक पति-पत्नी की खूबसूरत प्रेम कहानी है। बता दें कि 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। यह भी पढ़ें: सिकंदर ने रिलीज से पहले मेकर्स को किया मालामाल, USA में इतनी हुई एडवांस बुकिंग 

परिवार के महत्व को किया रेखांकित

एआर मुरुगादॉस ने 'सिकंदर' के बारे में आगे कहा कि सलमान खान इसमें एक्शन हीरो का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने जिंदगी की आपाधापी के बीच परिवार के महत्व को रेखांकित किया है। मुरुगादॉस ने यह भी कहा कि 'आज लोगों के पास परिवार के साथ बिताने के लिए टाइम नहीं है, चाहे वह उनके पेरेंट्स या दोस्त हों। हम हमेशा काम पर फोकस करते हैं।'

फिल्म में दिया एक सुंदर मैसेज

डायरेक्टर ने आगे बताया कि 'सिकंदर' एक व्यावसायिक फिल्म जरूर है लेकिन दर्शकों को फिल्म देखने के बाद इसमें एक सुंदर मैसेज भी मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान के साथ काम करने का सपना उन्होंने साल 2014 में देखा था, जब वह अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी बना रहे थे। गौरतलब है कि एआर मुरुगादॉस रजनीकांत के साथ 'दरबार' में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 'गजनी', 'धीना', 'स्पाइडर', 'सरकार', 'कथ्थी' और 'थुप्पक्की' जैसी फिल्में बनाई हैं। [poll id="69"]


Topics:

---विज्ञापन---