बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मच अवेटेड ईद रिलीज 'सिकंदर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक हटाया गया सीन फिल्म को दोबारा सुर्खियों में ले आया है। फिल्म में काजल अग्रवाल और सलमान खान के बीच एक बेहद इमोशनल सीन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस सीन में सुसाइड और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को छुआ गया है, जो दर्शकों के दिल को छू गया।
सीन को लेकर फैंस की नाराजगी
जैसे ही ये हटाया गया सीन सोशल मीडिया पर आया, फैंस के बीच मानो तूफान सा आ गया। लोग लगातार पूछ रहे हैं कि इतनी महत्वपूर्ण और संवेदनशील सीन को फिल्म से आखिर क्यों हटाया गया? एक यूजर ने लिखा, 'इस सीन को देख कर रोंगटे खड़े हो गए, ये तो फिल्म का दिल था!" वहीं दूसरे ने कहा, "सलमान खान की डायलॉग डिलीवरी ने पुराने 'भाईजान' की याद दिला दी। इसे फिल्म से काटना गलती थी।'
---विज्ञापन---
कई फैंस का मानना है कि इस सीन में मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत और समाज में बदलाव की जरूरत को जिस संवेदनशीलता से दिखाया गया था, वो फिल्म की गहराई को बढ़ा सकता था। एक यूजर ने लिखा, 'आज की युवा पीढ़ी जिस मानसिक दबाव से गुजर रही है, उस लिहाज से ये सीन बेहद जरूरी था।' सोशल मीडिया पर लगातार ये मांग उठ रही है कि 'सिकंदर' का अनएडिटेड वर्जन रिलीज किया जाए।
---विज्ञापन---
क्या था सीन का विषय?
इस वायरल क्लिप में काजल अग्रवाल का किरदार पारिवारिक दबाव और संकीर्ण सोच से जूझता नजर आता है। वहीं सलमान खान का किरदार एक बेहद भावुक भाषण के जरिए न सिर्फ काजल को जीवन की अहमियत समझाता है बल्कि उसके परिवार को भी उनकी दकियानूसी सोच छोड़ने की नसीहत देता है। इस दौरान सलमान अंगदान, मानसिक स्वास्थ्य और आशा जैसे मुद्दों पर जोर देते हैं, जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।
फिल्म को लेकर अब नया उत्साह
जहां एक ओर 'सिकंदर' को कमजोर कहानी और इमोशनल गहराई की कमी के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा, वहीं इस हटाए गए सीन ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर ये सीन फिल्म में होता, तो शायद समीकरण कुछ और होते। अब फैंस फिल्म के अनकट वर्जन की उम्मीद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये संस्करण शायद थिएटर में रिलीज हुई फिल्म से ज्यादा सराहना पा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले को मिलेंगे 1 लाख’, जानिए किसने किया ऐलान?