TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग में लगाई छलांग, रिलीज से 3 दिन पहले कितनी हुई कमाई?

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में क्या कमाल दिखाया है? आइए जानते हैं।

Sikandar Advance Booking File Photo
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज में सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए हैं। ये फिल्म रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसमें पहले दिन धीमी शुरुआत देखी गई थी लेकिन अब इसने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले करोड़ों रुपये के नोट छाप लिए हैं। आइए जानते हैं कि रिलीज से पहले फिल्म ने कितने टिकट बेच दिए हैं और इसका अभी तक का कलेक्शन कितना रहा है?

सिकंदर का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' ने पूरे देशभर में हिंदी भाषा में 10,927 शोज के लिए 98 हजार 296 सौ टिकट बेच दिए हैं। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले 7.74 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। स्टेट्स के हिसाब से देखा जाए तो फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई दिल्ली में 57.94 लाख रुपये हुई है। दूसरे नंबर पर 50.52 लाख के साथ महाराष्ट्र है, जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना समेत राज्यों में भी अच्छी कमाई हो रही है।

सलमान खान का अलग क्रेज

आमतौर पर किसी भी फिल्म की प्री -सेल्स धीमी गति के साथ शुरू होती है। सलमान खान की 'सिकंदर' इस मामले में आगे निकलती दिखाई दे रही है। चूंकि आज गुरुवार है और अभी रिलीज में तीन दिन बाकी हैं। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को एडवांस बुकिंग में और ज्यादा इजाफा होने की पूरी उम्मीद है। ईद के मौके पर सलमान खान की ईदी का इंतजार फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। जाहिर है कि 'सिकंदर' के जरिए सलमान खान डेढ़ साल के बाद सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। यह भी पढ़ें: सिकंदर' के साथ सिनेमाघरों में 'रेड' मारने आएंगे अजय देवगन, मिलेगा खास सरप्राइज

साउथ की इस फिल्म से टक्कर

जहां सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है। इस मलयालम पैन-इंडिया फिल्म का प्रचार पूरे देशभर में काफी अच्छे से किया गया है। ईद के मौके पर दोनों फिल्में दर्शकों को कितना इम्प्रेस कर पाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

सिकंदर की स्टारकास्ट

बता दें कि फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज हैं। फिल्म में सत्यराज विलेन का किरदार निभा रहे हैं। पिछले रविवार को 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।


Topics: