Sidharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद कपल ने अपनी शादी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
जैसे ही फैंस ने दोनों की शादी की फोटोज को देखा तो लाइक्स की बारिश कर दी और अब इन दोनों की शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल करने वाली फोटो बन गई है। इसके पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटोज ने भी सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल किए थे।
[caption id="attachment_151044" align="alignnone" ] Sidharth Kiara Wedding update[/caption]
सिड-कियारा को मिले शादी की फोटो पर इतने लाइक्स
बता दें कि सिड-कियारा की शादी की फोटोज ने 23 मिलियन लाइक्स हासिल कर लिए हैं और कटरीना-विक्की को 20.4 मिलियन लाइक्स ही मिल पाए थे। इसके साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की फोटोज पर केवल 13.19 मिलियन लाइक्स आए थे।
औरपढ़िए - Pathaan Breaks Record: ‘पठान’ ने ‘महावीर सिंह फोगाट’ को दी पठखनी, 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
[caption id="attachment_151048" align="alignnone" ] Sidharth-Kiara[/caption]
इन दिनों सोशल मीडिया पर केवल सिड और कियारा की शादी की फोटोज ही छाईं हुई हैं, जिसे देखकर फैंस भी बहुत खुश हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि फैंस दोनों की फोटोज देखकर उनकी तारिफ भी कर रहे हैं।
[caption id="attachment_151051" align="alignnone" ] Sidharth Kiara[/caption]
कियारा-सिद्धार्थ
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल सिड-कियारा के फैंस ने उनके शादी के फोटोज को बहुत प्यार दिया है। फैंस ने कपल के शादी के फोटोज पर लाइक्स की बारिश करते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इन दोनों के फोटोज को 23 मिलियन लाइक्स मिले हैं।
[caption id="attachment_151054" align="alignnone" ] Katrina-Vicky[/caption]
इतना ही नहीं बल्कि फैंस को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का भी बहुत एक्साइटमेंट छा और जब इन दोनों ने पिछले साल अप्रैल में शादी की, तो फैंस बहुत खुश हुए और इनकी फोटोज को खूब प्यार दिया। इनकी शादी की फोटोज को भी लोगों ने काफी संख्या में पसंद किया। बता दें कि कपल की फोटो पर 13.19 मिलियन लाइक्स आए थे।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें