Stars Celebrated First Diwali After Marriage: इस साल कई बड़े सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे, जिसके बाद उन्होने इस साल अपनी पहली दिवानी (Diwali 2023) मनाई। ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल में इन सभी सेलेब्स में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली की खूबसूरत और रोमांटिक फोटोज शेयर की है, जिनको फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
उनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। आज हम आपको उन्हीं सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी साल शादी के बंधन में बंधे और इस साल उन्होंने अपनी पहली दिवाली रोमांटिक अंदाज में मनाई।
Sidharth Malhotra and Kiara Advani
सबसे पहले बात बी-टाउन के रोमांटिक जोड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बारे में बात करते हैं, जो इसी साल 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधी थी। ये दोनों की शादी के बाद पहली दिवाली थी, जिसको उन्होंने बेहद ही धूमधाम के साथ माई और फोटो भी शेयर की।
Hansika Motwani and Sohail Kathuria
हंसिका मोटवानी और बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया ने पिछले साल 4 दिसंबर को एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे, जिसके बाद ये उनकी पहली दिवाली थी, जिसको उन्होंने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में शेयर की, जिसकी फोटो भी शेयर की।
स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद ने इसी साल 16 फरवरी को निकाह किया था, जिसके बाद ये दोनों की पहली दिवाली है, जिसको उन्होंने धूमधाम के साथ मनाया और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की।
Athiya Shetty and KL Rahul
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल भी इसी साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद ये दोनों की पहली दिवाली थी, लेकिन दोनों साथ नहीं थी। हालांकि, इस मौके पर अथिया ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो रेड कलर का सूट में नजर आ रही हैं।