Shweta Tiwari Marriage Rumor Photo: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बढ़ती उम्र में अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। जाहिर है कि श्वेता सिंगल मदर हैं और अपने दोनों बच्चों को अकेले पाल रही हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तीसरी शादी कर ली है। यह शादी उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अपने को-एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ की है। इस वायरल तस्वीर को देखकर श्वेता के फैंस भी हैरान हैं। आखिर सच क्या है आइए जानते हैं...
तस्वीर में वरमाला पहने दिखीं एक्ट्रेस
जाहिर है कि श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से करी थी। तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की। दोनों ही शादी से उनके दो बच्चे पलक तिवारी और रेयांश कोहली हैं। हालांकि एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी नहीं चल सकी और उनका तलाक हो गया। अब सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की तीसरी शादी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दावा है कि 44 की उम्र में श्वेता तिवारी ने 36 साल के विशाल आदित्य सिंह से तीसरी शादी रचाई है।
वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह दोनों ही रजिस्ट्रार के आफिस में हैं। इसके अलावा दोनों ने गले में फूलों का हार भी पहना हुआ है। इसके अलावा श्वेता एक रजिस्टर में साइन करती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में श्वेता तिवारी पिंक साड़ी पहने हुए किचन में खड़ी हैं। दावा किया जा रहा है कि वो अपनी पहली रसोई की रस्म निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa फैंस के लिए शॉकिंग खबर! रुपाली गांगुली के शो पर लगेगा ताला, जानें क्यों?
क्या है वायरल तस्वीर का सच
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह ने सच में शादी कर ली है। हालांकि यह तस्वीरें पहली नजर में ही फेक दिखाई दे रही हैं। अगर आप इन्हें गौर से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि इन तस्वीरों को एडिट किया गया है। यहीं से साफ होता है कि श्वेता तिवारी ने फिलहाल कोई शादी नहीं की है। वह अपनी फैमिली और वर्क में बिजी हैं।
करियर पर ध्यान दे रहीं एक्ट्रेस
गौरतलब है कि सेलेब्स की झूठी शादी की तस्वीरें इस तरह से वायरल होना कोई आम बात नहीं है। पहले भी कई सेलेब्स की फर्जी तस्वीरें वायरल हुई हैं। बात करें श्वेता तिवारी की तो एक्ट्रेस फिलहाल बतौर सिंगल मदर ही अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही हैं। इसके अलावा उनका फोकस अपने करियर पर है।