Shreya Ghoshal: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट था, जिसमें भगदड़ जैसी सिचुएशन हो गई. सोशल मीडिया पर सिंगर का ये इवेंट चर्चा में आ गया है. श्रेया के कॉन्सर्ट में भारी भीड़ आई थी, जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और इस तरह के हालात पैदा हो गए. धक्का-मुक्की के बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए.
श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट
गुरुवार को ओडिशा के कटक में सिंगर श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट था. इस इवेंट में बड़ी तादाद में फैंस पहुंचे थे. हजारों की आई भीड़ की वजह से हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी. जैसे ही ये इवेंट शुरू हुआ तो स्टेज के पास खड़ी भीड़ बेकाबू हो गए.
---विज्ञापन---
दो लोगों के बेहोश होने की जानकारी
सामने आई जानकारी की मानें तो इस दौरा दो लोगों के बेहोश होने की भी जानकारी है. इस दौरान जो लोग सुरक्षा के लिए वहां पर मौजूद थे, उन्होंने बेहोश लोगों को संभाल और पुलिस ने हालात को काबू किया. बेहोश लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अभी दोनों लोगों का इलाज किया जा रहा है.
---विज्ञापन---
पुलिस ने संभाले हालात
इस पूरी घटना में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है और सब ठीक है. मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को बेहद शानदार तरह से काबू में ले लिया. म्यूजिक कॉन्सर्ट वाली जगह पर एडिशिनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) सहित सीनियर पुलिस ऑफिसर हालात पर नजर रखने और भीड़ को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे थे.
सुरक्षा बढ़ाई गई
इस मामूली घटना के बाद अधिकारियों ने इवेंट खत्म होने तक और इसके बाद भी कुछ गड़बड़ ना हो इसके लिए सुरक्षा बढ़ा दी थी. बता दें कि बाली यात्रा ओडिशा के समुद्री इतिहास को याद करने वाला त्योहार होता है, जो पूरे राज्य में मनाया जाता है. ये यात्रा इस साल 5 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलनी थी. ऐसे में इसके ओडिशा के कटक में सिंगर श्रेया घोषाल का इवेंट रखा गया था.
यह भी पढ़ें- Dharmendra का चोरी-छिपे बनाया वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन, अस्पताल कर्मचारी अरेस्ट