इंटर्न ने गलती से लीक कर दी Shrek 5 की रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में ‘श्रेक’ मचाएगा धमाल
Shrek 5 Release Date LEAKED (Photo Credit - Social Media)
Shrek 5 Release Date LEAKED: हॉलीवुड की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘श्रेक’ (Shrek) सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। ऐसे में अब फिल्म की पांचवी सीरीज भी आने वाली है, जिसको लेकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच ‘श्रेक 5’ (Shrek 5) भी अपनी रिलीज डेट को लेकर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, एक इंटर्न ने हाल में सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट लीक कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हचलच मच गई है। दरअसल, एनबीसी यूनिवर्सल के एक इंटर्न ने गलती से अपने LinkedIn पेज पर फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी शेयर की है।
हालांकि, इस बात को अभी हल्के में लिया जा रहा है, क्योंकि यूनिवर्सल की ओर से इस पोस्ट और फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, इस पोस्ट से बात पुख्ता हो चुकी है कि ‘श्रेक 5’ पर काम जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर इंटर्न के के उस लिंक्डइन पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर बाकी यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी Shrek 5
फिलहाल इस बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन इंटर्न का दावा है कि 'वो कई फिल्मों के लिए ‘कंज्यूमर प्रोडक्ट आइडिया’ तैयार करने में शामिल हैं, जिनमें ‘श्रेक 5’ का नाम भी शामिल है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म का श्रेय 'ड्रीमवर्क्स एनिमेशन 2025' को दिया है। वहीं, इससे पहले इल्यूमिनेशन के संस्थापक और सीईओ क्रिस मेलेडैंड्रि ने बताया था, ‘फेमस फ्रेंचाइजी की पांचवीं सीरीज पर काम चल रहा है'।
यह भी पढ़ें: अपना ही काम देखकर शर्मिंदा हुईं Samantha Ruth Prabhu, क्या इंडस्ट्री से लेंगी ब्रेक?
Shrek की लास्ट सीरीज कौनसी थी?
उन्होंने ये भी दावा किया था कि फिल्म में पहले नजर आ चुके मूल कलाकार एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा लगता है कि ये मूल रूप से पिछली चार फिल्मों का सीक्वल हो सकता है। बात दें कि 'श्रेक' की लास्ट सीरीज 'श्रेक: फॉरएवर आफ्टर' (Shrek Forever After) थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब फिल्म की पांचवी सीरीज पर काम चल रहा है, जो दावे के मुताबिक साल 2025 में रिलीज होने वाली है। (Shrek 5 Release Date LEAKED)
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.