कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े फैंस के संग शेयर करती रहती है। इस बीच श्रद्धा ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम रिवील कर दिया है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। श्रद्धा ने अपने बच्चों का नाम और Ghibli Art फोटो भी शेयर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का क्या नाम रखा है?
श्रद्धा ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की Ghibli Art में फोटोज शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा कि मिलिए हमारे दो छोटे टॉरनैडो से, शौर्य और सिया...। वहीं, अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
लोगों ने किए कमेंट्स और लुटाया प्यार
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि बेहद प्यारे नाम हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत सुंदर। तीसरे यूजर ने कहा कि शो क्यूट। एक और यूजर ने कहा कि अरे वाह, कितने प्यारे नाम हैं। एक अन्य ने कहा कि बहुत अच्छे नाम हैं। इसके अलावा बाकी यूजर्स ने दिल और फायर इमोजी भी इस पोस्ट पर शेयर की हैं। इस तरह का रिएक्शन लोगों ने इस पोस्ट पर दिए हैं।
पोस्ट किया था शेयर
गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की एक और पोस्ट भी शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चों का फेस तो रिवील नहीं किया था, लेकिन इस पोस्ट को देखकर लग रहा था कि अभिनेत्री के दोनों ही बच्चे बेहद क्यूट हैं। गौरतलब है कि श्रद्धा कुछ ही दिन पहले दो जुड़वां बच्चों की मां बनी है और इस टाइम को खूब एंजॉय कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- थिएटर में फिर आ रही सलमान-आमिर की जोड़ी, इस दिन रि-रिलीज हो रही ‘अंदाज अपना-अपना’