Shine Tom Chacko Accident: साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। एक्टर परिवार समेत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। एक्टर और उनका परिवार बुरी तरह से घायल हैं, जबकि एक्टर शाइन टॉम चाको के पिता का मौके पर ही निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही तमिलनाडु के पास एक्टर की कार का एक्सीडेंट हुआ है। हादसे के दौरान एक्टर के साथ कार में उनके माता-पिता, भाई और ड्राइवर भी मौजूद था।
शाइन टॉम चाको परिवार समेत हुए भयानक सड़क हादसे का शिकार
ये एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि गाड़ी पहचान में भी नहीं आ रही है। कार पूरी तरह से चुरा-चुरा हो गई। वहीं, एक्टर शाइन टॉम चाको के 70 साल के बुजुर्ग पिता सिबी चाको ने तो हादसे के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि एक्टर और उनकी मां इस वक्त गंभीर रूप से घायल हैं। एक्टर और उनकी मां को धर्मपुरी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। इस वक्त एक्टर और उनकी मां का इलाज चल रहा है।
पिता की मौत, एक्टर और परिवार का चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि शाइन टॉम चाको के भाई और ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। ये एक्सीडेंट कब और कितने बजे हुआ? इसकी जानकारी भी मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये जानलेवा सड़क हादसा आज सुबह करीब सात बजे हुआ है। शाइन टॉम चाको की कार कि तमिलनाडु के धर्मपुरी में पलाकोट्टाई के पास एक लॉरी से टक्कर हो गई। कार सामने से आ रही लॉरी से टकराई और एक्टर के पिता ने मौके पर दम तोड़ दिया। अभी इस एक्सीडेंट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Hina Khan के बाद शादी की लाइन में लगे ये 5 टीवी कपल्स, कभी भी दे सकते हैं सरप्राइज
एक्सीडेंट से पहले ड्रग्स केस को लेकर सुर्खियों में थे एक्टर
आपको बता दें, इस एक्सीडेंट से पहले एक्टर शाइन टॉम चाको एक विवाद के कारण सुर्खियों में आए थे। एक्टर पर ड्रग्स लेने का आरोप था और 4 घंटे लम्बी पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। दरअसल, देर रात एक होटल में छापेमारी के दौरान उन्हें वहां से भागते हुए देखा गया था। उनका CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा था। इसके बाद एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर उनकी गिरफ्तारी हुई थी। शाइन टॉम चाको पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।